DRDO Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें स्टोर्स ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी जैसे पद शामिल हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए 50 साल वाले अभ्यर्थी भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट करना होगा. कुल पदों की संख्या 102 है. इसमें सबसे अधिक प्राइवेट सेक्रेटरी के 65 पद हैं. स्टोर्स ऑफिसर के 17 पद हैं. वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 20 पद शामिल हैं. यह सभी भर्तियां तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जानी हैं.
आवेदन के लिए आयु सीमा और योग्यता
- प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर – अधिकतम 50 वर्ष – ग्रेजुएशन और 10 साल का अनुभव
- प्रोजेक्ट सीनियर एडमिन असिस्टेंट – अधिकतम 45 वर्ष – ग्रेजुएशन और 6 साल का अनुभव
- प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट – अधिकतम 35 वर्ष – ग्रेजुएशन और 3 साल का अनुभव
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर चयनित किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
इस पते पर भेजना होगा आवेदन फॉर्म
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके स्पीड पोस्ट के जरिये 12 जनवरी से पहले डिप्टी डायरेक्टर, Dte of Personnel (Pers-AAl) रूम नंबर 266, सेकंड फ्लोर, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली – 11010 पर भेजना होगा.