
67 वर्षीय महिला ने कहा- “मैंने गलत क्या किया?” लोगों ने दिए चौंकाने वाले रिएक्शन
बिकिनी में नानी की एंट्री, बेटी ने कहा- ‘उम्र का ख्याल करो’
पारिवारिक समारोह में एक पूल पार्टी के दौरान ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी। 67 साल की एक महिला ने अपनी 19 वर्षीय नातिन की बर्थडे पूल पार्टी में टू-पीस बिकिनी पहन ली, जिसे देख कर उसकी बेटी आगबबूला हो गई।
महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर यह आपबीती साझा की और लोगों से पूछा,

“क्या मैंने कुछ गलत किया?”
“नातिन ने खुद पहनने को कहा, फिर बेटी क्यों भड़की?”
महिला ने बताया कि उसकी नातिन ने ही उसके लिए ड्रेस सिलेक्ट की थी और कहा था कि पार्टी में कोई जज नहीं करेगा।
“मैंने शुरुआत में स्विमसूट पहनने का सोचा था, लेकिन मेरी नातिन चाहती थी कि मैं टू-पीस पहनूं।”
“मैंने सोचा, इससे उसे बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज मिलेगा।”
लेकिन जैसे ही वह पार्टी में पहुंची, बेटी (ब्रिगिट) भड़क उठी और कहा,
“कॉलेज के बच्चों के सामने आपकी उम्र की महिला का इस तरह के कपड़े पहनना अनुचित है।”
क्या वाकई नानी ने कुछ गलत किया? लोगों ने रखी राय
Reddit पर इस पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आईं:
-
एक यूजर ने लिखा:
“जब नातिन खुश थी और आपने सहज महसूस किया, तो बेटी को क्या दिक्कत?”
-
दूसरे ने कहा:
“दादी शायद बेटी से बेहतर दिख रही थीं, इसी से जलन हुई होगी।”
-
एक ने लिखा:
“यह पीढ़ियों की सोच का अंतर है। आज के समय में बॉडी पॉजिटिविटी को अपनाना जरूरी है।”
बॉडी पॉज़िटिविटी या पीढ़ीगत टकराव? बहस जारी
इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है —
क्या उम्र के साथ पहनावे पर बंदिश लगाना सही है? या फिर आत्मविश्वास और सहमति ज्यादा मायने रखती है?
बहुत से लोग मानते हैं कि अगर महिला खुद को कॉन्फिडेंट महसूस कर रही थी और नातिन की सहमति थी, तो इसमें कोई अशोभनीय बात नहीं।
