धनतेरस से लेकर लाभ पंचमी के बीच सोना-चांदी में भारी गिरावट आई है. इन सात दिनों में सोना (22 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 1380 रुपए टूट गया, तो वहीं चांदी (999) भी प्रति किलो 5,480 रुपए गिरा है. शहर के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव 94 हजार 120 रुपए प्रति किलो और सोने के 73 हजार 510 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. चांदी एक ही दिन में 1760 रुपए किलो गिरा, जबकि सोने के भाव भी प्रति 10 ग्राम 825 रुपए तक टूटे.
अमेरिका के चुनाव का पड़ा असर
कीमतों में गिरावट से सबसे अधिक फायदा नवंबर-दिसंबर में होने वाले शादी के ग्राहकों को हुआ है. कई लोग सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे. सर्राफा एक्सपर्ट यशवंत आंचलिया ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है.
चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसके अलावा त्यौहार सीजन खत्म हो गया है, तो मांग भी कम हो गई है. यह भी कीमतों में गिरावट का एक कारण है.
धनतेरस से ज्यादा बिक्री
सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के संरक्षक नरेंद्र सिंघवी ने बताया कि आम ग्राहक लगातार भावों को ट्रैक करता है. बुधवार को जैसे ही भाव गिरे, दोपहर 2 बजे के बाद ही सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. चूंकि लाभ पंचमी का शुभ मुहूर्त भी था, तो ग्राहकों में जबरदस्त रुझान रहा. लाभ पंचमी पर धनतेरस से भी ज्यादा अच्छा कारोबार रहा. सबसे ज्यादा शादियों के लिए ज्वैलरी खरीदी गई.
12 नवंबर से 4 महीनों के ब्रेक के बाद शादियां शुरू हो रही हैं. नवंबर के आखिर व दिसंबर में होने वाली शादियों के कारण ग्राहक भाव टूटने का ही इंतजार कर रहे थे. अब भावों में नरमी आई है, तो लोगों का रुझान फिर बढ़ा है. आगामी दिनों में भावों में नरमी रह सकती है.