Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों (Gold price) में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज एमसीएक्स (MCX Gold price) पर 62,000 के करीब है. वहीं, IBJA पर 24 कैरेट गोल्ड का भाव 61,700 के करीब है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले 10 ग्राम का भाव चेक कर लें.

MCX पर क्या है गोल्ड का भाव?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. एमसीएक्स मार्केट में सोना आज भी सस्ता हो गया है. आज 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ गोल्ड 62211 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी के भाव में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर आज चांदी का भाव 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 74550 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

IBJA पर कितना है गोल्ड का भाव?

इसके अलावा IBJA पर सोने की कीमतों में तेजी है. ibjarates.com के मुताबिक, यहां पर 995 शुद्धता वाले गोल्ड का भाव 61775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 56813 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 46517 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सरकार बेच रही है सस्ता सोना

केंद्र सरकार की तरफ से इस समय सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की तीसरी सीरीज ओपन हो गई है. आप इसमें 22 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. इस वाली सीरीज में एक ग्राम सोने की कीमत 6199 रुपये तय की गई है. अगर आप 10 ग्राम गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 61990 रुपये चुकाने होंगे. यह कीमत आज के बाजार भाव से कम है.

इस तरह चेक कर सकते हैं गोल्ड का भाव

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *