Gold-Silver Price Today : शादी ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की कीमत में जारी हलचल के बीच इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी के खरीदारों को महंगाई का एक साथ झटका लगा. मंगलवार को सोना 47 रुपये तो चांदी 453 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना खरीदारों को महंगाई का झटका लगा. मंगलवार को 24 Carat Gold Rate 216 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछलकर 62,271 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 216 रुपये की तेजी के साथ 62,224 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

पिछले कई दिनों से चांदी की कीमत में जारी गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. मंगलवार को चांदी 453 रुपये महंगा होकर 69,902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 204 रुपये की गिरावट के साथ 69,449 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,271 रुपये, 23 कैरेट 62,022 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,040 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,703 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,428 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई रेट से सोना 1,300 रुपये तो चांदी 7,000 रुपये से ज्यादा सस्ती

इसके बाद मंगलवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 1,331 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम दाम से 7,032 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम भाव 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *