Gold Silver Price Today : सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले 3 दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट आई है. आज सोने के भाव स्थिर है, लेकिन चांदी के भाव में गिरावट आई है. अगर आप आज के सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 6 नवंबर को फिर सोना चांदी के भावों में बदलाव आया है.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में चांदी के भाव ढेर हुए है. आज शुद्ध सोने के भावों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है, आज इसके भाव 80,600 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है, इसके भाव 75,100 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इधर, चांदी के भावों में 500 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 96,700 रुपए प्रति किलो हो गए है.
बाजार में गहनों की मांग कम हुई
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि दीपावली के बाद अब आगामी दो-तीन दिन तक बाजार में सोना चांदी की मांग कम रहेगी. इसके चलते इसके भाव में गिरावट देखी जा सकती है. वही शादियों का सीजन भी आने वाला है, इसके बाद सोना और चांदी दोनों के हावो में उछाल देखने को मिल सकता है. देवउठनी एकादशी सोना और चांदी की मांग अधिक रहने के कारण इन दोनों के भावों में भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं.
गिरेंगे सोना और चांदी के भाव
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस साल 10 माह में सोना 24% और चांदी 28% महंगी हुई. वर्ष 2023 के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर को जयपुर में सोना 64,900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 75,800 रुपए प्रति किलोग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में कमी से सोना 2,000 रुपए और चांदी 7 हजार रुपए तक सस्ती हो सकती है.