Exams in January 2024 : नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ होती है. उसका स्वागत जश्न के साथ किया जाता है. दिसंबर 2023 बीतने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में नए साल के लिए नए गोल्स सेट करने और उनके लिए मेहनत करने का यह सही वक्त है. जनवरी 2024 में यानी नए साल की शुरुआत में ही कुछ बड़ी परीक्षाएं होनी हैं.

जनवरी 2024 में जेईई मेन सेशन 1, सीटीईटी, एसबीआई भर्ती, यूपीएससी व पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड समेत कई बड़ी परीक्षाएं होनी हैं. इनके लिए अभी से तैयारी शुरू करने पर कटऑफ लिस्ट से ज्यादा मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं. अगर आपने भी आईआईटी, एनआईटी आदि संस्थानों में एडमिशन या सरकारी नौकरी के लिए इन परीक्षाओं के फॉर्म भरे हैं तो नोट करें जरूरी तारीखें.

सीटीईटी 2024 (CTET 2024)

सीबीएसई साल में दो बार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है. सीटीईटी परीक्षा साल की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक होती है. 21 जनवरी 2024 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार विभिन्न स्कूलों में सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

वेबसाइट- ctet.nic.in

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 2024 (JEE Main Session 1 Exam Date)

आईआईटी व एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. इसके लिए जेईई जैसी कठिन परीक्षा देनी पड़ती है. जेईई परीक्षा को दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच होगी. इसके लिए 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है.

वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in

यूपीएससी परीक्षा 2024 (UPSC Exam 2024)
संघ लोक सेवा आयोग सालभर में कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित करवाता है (UPSC Exams 2024). हालांकि ज्यादातर लोग सिर्फ यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के बारे में जानते हैं (UPSC CSE 2024). यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है (Sarkari Naukri). यूपीएससी आरटी परीक्षा 13 जनवरी 2024 को होगी.

वेबसाइट- upsc.gov.in

पीएसएसएसबी परीक्षा 2024 (PSSSB Exam 2024)

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने पंजाब सरकार में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कई परीक्षाओं तारीखों का ऐलान किया है (PSSSB Recruitment 2024). पीएसएसएसबी परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित होगी. इसके तहत साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम 7 जनवरी, जेई परीक्षा 20 जनवरी, जेई पब्लिक हेल्थ एग्जाम 21 जनवरी और सीनियर असिस्टेंट कम इंस्पेक्टर एग्जाम 28 जनवरी को होगा.

वेबसाइट- sssb.punjab.gov.in

ये परीक्षाएं भी हैं अहम

ऊपर लिखी अहम परीक्षाओं के अलावा भी जनवरी 2024 में कई बड़ी परीक्षाएं होनी हैं. सीएसईईटी यानी कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 6 जनवरी 2024 को होगा. इसकी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icsi.edu/student_pn/academic-portal/cseet/ पर चेक कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा भी जनवरी में होगी लेकिन उसकी तारीख फिलहाल जारी नहीं हुई है.

वेबसाइट- https://sbi.co.in/web/careers

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *