जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक ठग ने हॉस्टल वार्डन और महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक ही परिवार से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। ठग ने अलग-अलग खाते में किस्तों में पैसे डलवाए। जब नौकरी नहीं लगी तो 9 साल बाद पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के रहने वाले युवक इंद्रजीत सिंह ठाकुर (34) ने पुलिस को बताया कि उसकी मां दंतेवाड़ा के महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्हें साल 2016 में बताया गया था कि पर्यवेक्षक के पद पर भर्ती निकली है। जिसका फॉर्म भी भरा जा चुका है। लेकिन रायपुर में एक जिला अधिकारी अशोक पांडेय हैं, जो सीधे नौकरी लगा देंगे।

फिर बताया गया कि नौकरी लगाने के लिए वसीम खान के खाते में पैसे डलवाने होंगे। जिसके बाद मां ने बहन की भर्ती के लिए वसीम खान के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए डलवा दिए। वसीम ने उसे बताया कि इन पैसों को अशोक पांडेय के बताए खाते में ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद इंद्रजीत ने जब अशोक पांडेय से बातचीत की तो उसने गुमहार कर दिया। उससे कहने लगा तुम तो मेरे अपने लोग हो।

8 लाख रुपए ATM ट्रांजेक्शन के माध्यम से डाले

फिर उसने बताया कि हॉस्टल वार्डन के पद पर भर्ती निकली है। तुम्हारी और तुम्हारे छोटे भाई की भी नौकरी लगवा दूंगा। उसने फिर से 8 लाख रुपए मांगे। वहीं उसने क्रांति कुमार, नीलबती, कुंदन सिंह और एक अन्य का खाता नंबर दिया। जिसमें साल 2016 से 2019 तक कुल 8 लाख रुपए ATM ट्रांजेक्शन के माध्यम से डाले। जब पूछा गया कि नौकरी कब तक लगेगी तो बताया गया कि जल्द जी लिस्ट जारी होगी।

लिस्ट निकली लेकिन नहीं था नाम

वहीं जब लिस्ट जारी हुई तो उसके बाद उसमें नाम नहीं था। युवक और उसके भाई का नाम नहीं मिला तो उसने फिर से पूछा कि आखिर नाम क्यों नहीं है? तब अशोक पांडेय ने दोबारा गुमराह किया और कहा कि अभी वेटिंग लिस्ट आनी बाकी है।

यदि नाम नहीं आया तो पैसे लौटा दूंगा। जिसके बाद नौकरी नहीं लगी। उसने पैसे भी नहीं लौटाए। वहीं कुछ दिन पहले युवक दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पहुंचा। युवक की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *