भिलाई [न्यूज़ टी 20] आज भिलाई के टाउनशिप में बीएसपी के खिलाफ श्रमिक संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन वेतन समझौता के लिए किया जा रहा है। बता दें कि बीएसपी के इस्पात श्रमिक मंच और स्टील वर्कर्स यूनियन संयुक्त रूप से 39 माह के एरियर्स भुगतान की मांगों को लेकर बीएसपी के खिलाफ आज से प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञात हो कि सितंबर से भिलाई स्टील प्लांट के भीतर लागू किये जा रहे क्यूआर कोड सिस्टम का कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया था। इसी को लेकर मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन बीएमएस ने प्रबंधन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से फैसला बदलने की मांग की थी।

वहीं चेतावनी भरे लहजे में ये बात भी स्पष्ठ कर दी थी कि विरोध के बावजूद यदि प्रबंधन क्यूआर कोड सिस्टम लागू करता है। तो बीएसपी प्रबंधन को श्रमिकों का कड़ा विरोध और बड़ा आंदोलन झेलना पड़ सकता है।

बता दें कि बीएसपी प्रबंधन ने कर्मियों के वाहनों में क्यूआर कोड लगाया है और प्लांट के सभी एंट्री एग्जिट गेटों पर सिस्टम डेवलप कर कर्मियों पर नज़र रखने की प्रबंधन ने तैयारी की है।

ऐसे में श्रमिक संगठन इस सिस्टम के कर्मियों को चोर साबित करने की संज्ञा दे कर इसे कतई लागू न करने की मांग पर अड़े है। और कर्मचारी संघ इस पर गंभीर रूप से जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *