भाजपा का चक्काजाम: नेताओं की हत्या के खिलाफ 78 विधानसभा में करेंगे प्रदर्शन,रायपुर के 24 रास्तों पर लगेगा जाम…

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी के हर बड़े नेताओं को प्रमुख विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई हैं । 400 से ज्यादा जगहों पर यह विरोध प्रदर्शन होगा।भाजपा नेता प्रदेश की 78 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। पिछले कुछ दिनों में लगातार नक्सल हिंसा में भाजपा नेता मारे गए। इन घटनाओं का विरोध अब बड़े स्तर पर भाजपा कर रही है।

बीजेपी नेताओं की हत्या के खिलाफ बस्तर की 12 विधानसभा में गुरुवार को भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर आईजी बंगले का घेराव किया था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था।

इन इलाकों में मिली नेताओं को जिम्मेदारी

चक्काजाम दोपहर 2ः00 से 4ः00 तक चलेगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत रायपुर शहर में जाम का नेतृत्व करेंगे। धमतरी में विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रंजना साहू, भाटापारा में शिवरतन शर्मा, भिलाई में सांसद विजय बघेल, सरगुजा में नंदकुमार साय,

रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय, सांसद गोमती साय, शिवशंकर पैकरा, कृष्णकुमार राय, गणेशराम भगत, रोहित साय, भरत साय, बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी, अकलतरा में विधायक सौरभ सिंह, मुंगेली में पुन्नूलाल मोहले, रायगढ़ में ओपी चैधरी, दुर्ग में सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, भिलाई प्रेमप्रकाश पांडेय, कवर्धा में विजय शर्मा सहित प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चक्का जाम कर धरना प्रदेश करेंगे।

रायपुर की 24 सड़कों पर लगेगा जाम

फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक एवं लालपुर ओवरब्रिज।

जिले के आउटर क्षेत्र में – बिलासपुर मार्ग में धरसीवा-चरोदा रोड, बलौदा बाजार मार्ग में सारागांव तिराहा , डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, महासमुंद मार्ग में मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास , राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा एवं ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया जाएगा। रायपुर पुलिस ने दोपहर के वक्त इन रास्तों का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *