मुंबई / रिजर्ल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल आया है। जिसने भी ये पढ़ा उनके होश उड़ गए। ईमेल में कई बैंको में बम रखने की धमकी दी गई थी। ईमेल भेजने वाल ने खुद को खिलाफत इंडिया के होने का दावा किया है। धमकी देने वाले ने कहा कि उसने मुंबई में 11 जगहों पर बम रखा है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ईमेल में लिखा था कि आरबीआई ऑफिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखा गया है। ईमेल के माध्यम से आरबीआई गवर्नर शक्तिदास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई। इस ईमेल के मुताबिक, धमाका आज दोपहर डेढ़ बजे होना था, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं।

पुलिस ने सभी जगह जाकर जांच की लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इस संदर्भ में MRA मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *