नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) खत्म हो चुका है। रविवार को खेल गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस को हराकर इतिहास रच दिया। पेनल्टी शूटआउट के जरिए अर्जेंटीना ने 4-2 से यह महा-मुकाबला जीता। भले ही अर्जेंटीना यह वर्ल्ड कप जीत गया हो, लेकिन कतर अपना स्टेडियम हार गया है। करोड़ों रुपये के खर्च से बना कतर का स्टेडियम 974 (Stadium 974) का वजूद अब नहीं रहेगा। दरअसल, यह बना ही इसलिए था कि वर्ल्ड कप के बाद इसे नष्ट किया जा सके। कतर ने 2022 फीफा वर्ल्ड कप के लिए आठ स्टेडियम तैयार किये थे। इनमें से कुछ नए बनाए गए और कुछ पुरानों को ठीक किया गया। ये स्टेडियम इस तकनीक से बनाए गए थे, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कतर की गर्मी में भी ठंडा रखा जा सके।

शिपिंग कंटेनर्स से बना दिया स्टेडियम


इन आठ में से एक स्टेडियम ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस स्टेडियम का नाम स्टेडियम 974 है। इस स्टेडियम को इस तरह से बनाया गया है, जिससे वर्ल्ड कप पूरा होने के बाद इसे हटाया जा सके। यह पूरा स्टेडियम 974 शिपिंग कंटेनर्स से बना है। कंटेनर्स की संख्या पर ही स्टेडियम का नाम है। एक और खास बात यह है कि कतर का डायलिंग कोड भी 974 ही है। इस स्टेडियम के पीछे आइडिया श्लेच बर्जर्मन पार्टनर्स और हिल्सन मोरन के सहयोग से फेनविक इरीबरेन आर्किटेक्ट्स का है।

2022 का बेस्ट इनोवेशन

इंट्रेस्टिंग इंजीनियरिंग की सीरीज में यह स्टेडियम 15वें नंबर पर आता है। यह साल 2022 का बेस्ड इनोवेशन माना जा रहा है। इसमें आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, यूनिक सोलर पेनल्स और न्यू 3डी प्रिंटिंग मेथड सहित कई चीजों का इस्तेमाल हुआ है। स्टील फ्रेम के सपोर्ट से शिपिंग कंटेनर्स के ब्लॉक्स तैयार करके यह स्टेडियम तैयार किया गया है। 40,000 सीटों वाले इस स्टेडियम को अब तोड़ा जाएगा और शिपिंग कंटेनर्स के रूप में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा।

अब तोड़ा जाएगा यह स्टेडियम


कतर में शिपिंग कंटेनर स्टेडियम के निर्माण में कई इंजीनियरिंग चुनौतियां भी आईं। ऐसी संरचना के सफलतापूर्वक डिजाइन और निर्माण करने के लिए अनुभवी वास्तुकारों और इंजीनियरों की जरूरत पड़ी। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला अलग का स्टेडियम था, जिसे अब तोड़ा जाना है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *