भिलाई /नई दिल्ली (newst 20) । शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देर रात आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पत्रकार वार्ता लेकर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया । साथ ही आप नेताओं ने यह भी आव्हान किया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कल देशभर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी। पत्रकार वार्ता लेने वालों में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय, राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली की मंत्री आतिशी शामिल थी। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं में एक स्वर में इस कार्यवायी को लोकतंत्र की हत्या निरूपित किया है।                                                               आपको बता दें कि 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई होगी, वहीं दूसरी ओर ई डी केजरीवाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देर रात आप नेताओ ने पत्रकार वार्ता ली। आप नेता गोपाल राय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ़्तारी देश के लिए कलंक है । सांसद संदीप पाठक ने कहा केंद्र सरकार ई डी के कंधों पर रखकर बंदूक चला रही है उन्होंने ये भी कहा कि सुबह 10 बजे देश भर में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं केजरीवाल केबिनेट की मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ केजरीवाल से डरती है उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नही देंगे और वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।          केजरीवाल की गिरफ्तारी पर इंडिया गठबंधन का तीखा हमला                                                                        राहुल गाँधी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा देश में मरा हुआ लोकतंत्र चाहती हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, लालू यादव, संदीप दीक्षित, अर्मिंदर् सिंह लवली इत्यादि ने केजरीवाल की अरेस्टिंग को राजनैतिक साजिश भी करार दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *