बिलासपुर। सहकारी बैंक के मंडी शाखा में 80 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस में ब्रांच की महिला कैशियर को इस मामले में गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि खाताधारकों के एकाउण्ट में पैसा जमा करने के बजाए अपने पास रख लेती थी। हेराफेरी का यह सिलसिला सालों से चल रहा था।


कोतवाली पुलिस ने बताया कि ब्रांच के मैनेजर हितेश सलुजा पिता अनील सलुजा ने 9 दिसम्बर को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया, कि उसके शाखा में लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थखुशबू शर्मा पति शशांक शर्मा 2014 से शाखा में कैशियर का काम कर रही हैं। शाखा में खाता धारको का पैसा जमा करने तथा पैसा निकालने कार्य कैशियर खुशबू शर्मा के द्वारा किया जाता हैं। 02/11/2022 को शाम को शाखा का वाउचर हस्ताक्षर करने हेतु चेक किया तो एक कृषक के खाते में 5 हजार रूपये जमा करने की पर्ची और 15 हजार रूपये निकालने की पर्ची दो अलग-अलग वाउचर देखा तो उन दोनों वाउचर को चेक किया। जिसमें जमा वाउचरा (पैसा जमा करने का फार्म) और नामे वाउचर (पैसा निकालने का फार्म) में कृषक का हस्ताक्षर अलग-अलग दिखाई दे रहा था। तब कृषक का बैंक स्टेटमेंट चेक किया गया। जिसमें कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी। तब कैशियर खुशबू शर्मा को बुलाकर अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगा तो उसने खाता धारक के पैसे को पूर्व से निकालकर अपना उपयोग कर लेना बतायी और हाथ से पासबुक में सही एट्री कर देती थी। जिससे खाता धारक को गडबडी का पता नहीं चलता था। शाखा में कैशियर खुशबू शर्मा के द्वारा उक्त गडबडी किये जाने की जानकारी प्रार्थी को होने पर गडबडी के संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर जांच किया।
जिसमें कैशियर के द्वारा अन्य बहुत से खाता धारको के साथ इसी प्रकार की गडबडी करके उसके साथ धोखाधडी करते उनके पैसे लगभग 80 लाख रूपये को उपयोग कर लिया गया हैं। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपीया से पूछताछ किया गया। जिससे आरोपिया के द्वारा अपने सास तथा ससुर के कहने शाखा के खाता धारको के साथ धोखाधड़ी कर खाता धारको के पैसे को अपने पास रख कर अपने पति शशांक शर्मा को देकर धोखाधड़ी करना बताई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *