दुनिया में कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जो आजतक लाइलाज हैं. इसी में शामिल है रेबीज. जानवरों के काटने से ये बीमारी इंसानों को हो जाती है. आजतक रेबीज का इलाज नहीं ढूंढा जा सका है. अगर किसी इंसान को रेबीज हो जाता है तो उसे बचा पाना नामुमकिन है. साथ ही जिस तरह से ये बीमारी मौत के आगोश में लोगों को ले जाती है, वो भी बेहद खौफनाक होता है.

रेबीज एक बेहद खतरनाक बीमारी है. ये अपने शिकार के नर्वस सिस्टम को अफेक्ट करती है. ज्यादातर कुत्तों के काटने से ये बीमारी इंसानों को हो जाती है. अगर कुत्ते ने काटा और उसी समय आपने इंजेक्शन ले लिया तो आपको रेबीज नहीं होगा. लेकिन अगर एक बार रेबीज हो गया तो उसके बाद इससे बच पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. सोशल मीडिया पर आज से 68 साल पहले ईरान के एक शख्स को हुए इस संक्रमण का वीडियो शेयर किया गया. इसे देखने के बाद आपको भी समझ आ जाएगा कि ये बीमारी घातक क्यों कही जाती है?

भेड़िये को काटने से हुआ था संक्रमण

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया गया. viewsaddict नाम के अकाउंट पर इस वीडियो को डाला गया, जहां से ये वायरल हो गया. इंस्टाग्राम के अलावा इस वीडियो को एक्स और फेसबुक पर भी शेयर किया गया. इस वीडियो में दिखाए गए शख्स को भेड़िये के काटने के कारण रेबीज हो गया था. इसके बाद धीरे-धीरे किस तरह उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई, ये इस वीडियो में दिखाया गया.

खराब होती चली गई हालत

दावे के मुताबिक़, ये वीडियो 1955 में रिकॉर्ड किया गया. शुरुआत में शख्स के माथे पर जानवर के काटे जाने का निशान नजर आया. इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां धीरे-धीरे उसकी हालत खराब होने लगी. वो पानी नहीं पी पा रहा था. इसके साथ ही खाना खाते हुए उसे सांस लेने में भी दिक्क्त होती थी. बता दें कि अभी तक के इतिहास में रेबीज से सर्वाइव करने वाले सिर्फ 29 लोग ही सामने आए हैं. इस बीमारी में इंसान के मसल्स पर से कंट्रोल खत्म हो जाता है. साथ ही स्पीच में दिक्कत भी इसका एक लक्षण है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *