मैनपुर। केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन छत्तीसगढ़, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, एम.मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) एवं एफ. अजीज खान वनमंडलाधिकारी वनमंडल खरियार (उड़ीसा) के कुशल मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 27.02.2024 को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली, वनमण्डल खरियार (उड़ीसा) के साथ संयुक्त टीम गठित कर उड़ीसा राज्य के ग्राम-झाकरगुहा में

(1) बबलू अजगता पिता कृष्णा चंद्र अजगता, उम्र-24 वर्ष, ग्राम व थाना-बोडेन जिला-बरगढ़ (उड़ीसा)

(2) वासुदेव रोहिदास पिता महादेवा रोहिदास, उम्र 28 वर्ष, ग्राम-पटनागर, जिला-बालंगीर (उड़ीसा)

(3) चेतानंद हाति पिता अमर हाति, उम्र-56, ग्राम रसगुंडा, थाना-खरियार जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा)

(4) दुर्योधन मांझी पिता राजा मांझी, उम्र-29 वर्ष, ग्राम-कंपनीगुड़ा, थाना-खरियार, जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा)

(5) गोवर्धन सतनामी पिता तुलसीराम सतनामी, उम्र 35 वर्ष, ग्राम दुईझर, थाना-खरियार जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा)

(6) बालसिंग गहिर पिता लिंजा गहिर, उम्र 62 वर्ष, ग्राम सरदापुर, थाना-सीनापाली, जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा) को घेरा बंदी कर एक नग जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) जिसका वजन लगभग 11.200 कि.ग्रा., मोटर सायकल 03 नग, 05 नग मोबाईल के साथ जप्त किया गया। छत्तीसगढ़ /उड़ीसा के संयुक्त टीम द्वारा छः आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली, वनमंडल खरियार, (उड़ीसा) लाया गया, न्यायालयीन कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली उड़ीसा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया। पेंगोलिन का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया जिसमे उसको चिकित्सक द्वारा मामूली चोट का उपचार किया गया ।

इस कार्यवाही में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), राज्य स्तरीय उड़न दस्ता प्रभारी संदीप सिंह सुशील कुमार सागर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (घुरवागुड़ी) बफर एवं चुरामन घृतलहरे, राकेश मार्कडेय, ओम प्रकाश राव, फलेश्वर दिवान, विरेन्द्र ध्रुव, ऋषि ध्रुव, रोहित निषाद, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, भूपेन्द्र भेड़िया, देवीसिंग, पुनीत, श्रीमति जानकी बाई, बनीता एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली (उड़ीसा) के परिक्षेत्र अधिकारी मुरारी प्रसाद पांडा, चुड़ानाथ सरफ, उपेन्द्र प्रसाद मंहती, मनोज कुमार बाघ, संग्राम सिंह प्रधान, प्रमोद कुमार बाघ, जगमोहन मांझी, सुजाता बड़माली, कुलेश्वरी मांझी के स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *