ब्रिटेन में टाइटैनिक जहाज के एक यात्री द्वारा लिखा गया 113 साल पुराना पत्र नीलामी में रिकॉर्ड दाम पर बिका है। कर्नल आर्चीबाल्ड ग्रेसी का लिखा यह ऐतिहासिक पत्र एक गुप्त खरीदार ने 3.41 करोड़ रुपये (300,000 पाउंड) में खरीदा। यह नीलामी इंग्लैंड के विल्टशायर स्थित ‘हेनरी एल्ड्रिज एंड सन’ नीलामी घर में संपन्न हुई।

शुरुआती अनुमान से पांच गुना ज्यादा कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पत्र की अनुमानित कीमत 60,000 पाउंड थी, लेकिन नीलामी में यह पांच गुना अधिक दाम में बिका। इस पत्र को ‘भविष्यवाणी जैसा’ माना जा रहा है क्योंकि इसमें ग्रेसी ने अपने दोस्त को लिखा था कि “जहाज तो अच्छा है, लेकिन यात्रा खत्म होने के बाद ही फैसला करेंगे।”

टाइटैनिक पर चढ़ने के दिन लिखा गया था पत्र

यह पत्र 10 अप्रैल 1912 को लिखा गया था, उसी दिन जब कर्नल ग्रेसी टाइटैनिक पर सवार हुए थे। पांच दिन बाद 15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक उत्तरी अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराकर डूब गया था, जिसमें करीब 1,500 लोगों की जान चली गई थी।

फर्स्ट क्लास यात्री थे कर्नल ग्रेसी

कर्नल ग्रेसी फर्स्ट क्लास के यात्री थे और उन्होंने केबिन नंबर C51 से यह पत्र लिखा था। यह पत्र 11 अप्रैल को तब पोस्ट किया गया जब टाइटैनिक आयरलैंड के क्वीन्सटाउन (अब कोव) बंदरगाह पर रुका था। पत्र पर 12 अप्रैल का लंदन पोस्टमार्क भी मौजूद है।

हादसे से बचे लेकिन बाद में बिगड़ा स्वास्थ्य

टाइटैनिक हादसे से बचने के बाद, कर्नल ग्रेसी ने ‘The Truth About the Titanic’ नामक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे वे ठंडे पानी में एक पलटी हुई लाइफबोट पर चढ़कर बचे थे। हालांकि, हादसे के बाद उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया और 4 दिसंबर 1912 को मधुमेह संबंधी परेशानियों के कारण उनका निधन हो गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *