
00 आरोपियों से 2 पिस्टल, 1 कट्टा, एक चाकू, 4 मोबाइल व नकदी बरामद
रायगढ़। सरिया थाना क्षेत्र स्थित हर्ष मिनरल्स की ऑफिस में घुसकर मारपीट कर लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन बदमाशों को सरिया थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। ये बदमाश ओडिशा के बताए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों ने हर्ष मिनरल्स कटंगपाली क्रशर में लूटपाट करना कबूल किया है। इन आरोपियों से दो पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा और एक खाली कारतूस, एक कट्टा, एक चाकू, 4 मोबाइल, नकदी रकम, यामाहा बाइक जब्त किया गया है।



जानकारी के अनुसार 4 जून को इन आरोपियों ने थाना सरिया क्षेत्र के अंतर्गत हर्ष मिनरल्स (क्रशर) कटंगपाली के ऑफिस में घुसकर मुंशी को धमकी देकर मोबाइल औऱ 3 हजार नगदी लूट कर भाग गए थे। जिसकी शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद मामले में 9 जून को नवापारा बस स्टैंड के पास तीन संदिग्ध युवकों के यामाहा मोटरसाइकिल एफजेडएस में हथियार लहरा कर लोगों को डराने, दहशत फैलाने भय का माहौल पैदा करने की सूचना दिया गया। जिसके बाद पुलसि ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
