जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड...

हरारे में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स ने शानदार वापसी करते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सबसे लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी बने

सीन विलियम्स ने मई 2024 में संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन जिम्बाब्वे क्रिकेट ने उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया। मैदान पर उतरते ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।

शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा

इस रिकॉर्ड से पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर थे। सीन विलियम्स का टी20 करियर अब 18 साल 279 दिन का हो गया है, जबकि शाकिब अल हसन का करियर 17 साल 166 दिन का रहा था।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबा करियर रखने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

  • सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) – 18 साल 279 दिन

  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 17 साल 166 दिन

  • महमूदुल्लाह (बांग्लादेश) – 17 साल 41 दिन

  • राकेप पटेल (केन्या) – 16 साल 357 दिन

  • रिचर्ड बेरिंगटन (स्कॉटलैंड) – 16 साल 343 दिन

श्रीलंका ने जीता पहला टी20 मुकाबला

मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 175 रन बनाए। ब्रायन बेनेट ने 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 19.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *