
Yodha Twitter Review in Hindi: सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘योद्धा’ फाइनली सिनेमाघरों में आ गई है. करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन्स में बनी एक्शन फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कमांडो बनकर देश की रक्षा में जुटे दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का फिल्म में एक्शन अवतार काफी इंप्रेसिव है. तो वहीं ‘योद्धा’ में राशी खन्ना (Raashii Khanna) और दिशा पाटनी (Disha Patani) ने भी फिल्म में अहम रोल निभाती नजर आ रही हैं. आइए, यहां जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों का क्या कहना है.
योद्धा को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पांस

सिद्धार्थ का एक्शन आया लोगों को पसंद
‘योद्धा’ (Sidharth Malhotra Yodha) फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का धांसू एक्शन फिल्मी फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है. एक यूजर ने ‘योद्धा’ के लिए लिखा- ‘योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा की बाप लेवल एंट्री, उनका स्वैग, उनका चलने का अंदाज और एक्शन सीन्स दिमाग खोल देने वाले हैं.’
तो वहीं दूसरे ने लिखा- ‘एक नंबर एक्शन पैसा वसूल. सरप्राइज क्लाइमेक्स…योद्धा कमाल.’ तो वही कुछ यूजर्स फिल्म को बेस्ट हाईजेक बेस्ड फिल्म बना रहे हैं. और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ से तुलना कर रहे हैं.
