भिलाई [न्यूज़ टी 20] लंदनः ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ की द्वितीय के गुरुवार को देर रात, स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बकिंघम पैलेस के मुताबिक,

परम्परा के अनुरूप उनके सबसे बड़े बेटे चार्ल्स (73), जो अब तक प्रिंस (राजकुमार) थे, वह किंग (राजा) बन गए हैं. उन्होंने कहा कि 96 वर्षीय महारानी सबकी प्रिय थीं और एक बहुत प्यारी मां थीं, जिन्हें दुनिया भर में याद किया जाएगा.

एलिजाबेथ द्वितीय सबसे लंबे समय तक  ब्रिटेन की महारानी रहीं. उन्होंने 70 वर्षों तक शासन किया. 21 अप्रैल, 1926 में जन्मीं एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पिता किंग जॉर्ज की मौत के बाद 6 फरवरी, 1952 को ब्रिटेन का शासन संभाला.

तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. महारानी एलिजाबेथ के 70 वर्षों के शासनकाल में ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं. इनमें कई पीएम तो ऐसे रहे, जो महारानी के कार्यकाल के दौरान ही जन्मे थे. टोनी ब्लेयर उनमें से एक थे.

उनके पहले प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म 1874 में हुआ था और अंतिम प्रधानमंत्री लिज ट्रस का जन्म 1975 में. उन्होंने 2 दिन पहले ‌‌ब्रिटेन की 15वीं PM लिज ट्रस को शपथ दिलाई थी.  जब 1952 में किंग जाॅर्ज का निधन हुआ और एलिजाबेथ की ताजपोशी होनी थी,

तो तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि वह अभी एक बच्ची हैं. क्योंकि उस समय एलिजाबेथ की उम्र महज 25 वर्ष थी. हालांकि, बाद में चर्चिल ने महारानी की तारीफों के पुल भी बांधे.

एक बार उन्होंने अपने  संबोधन में कहा था, ‘दुनियाभर के फिल्मी लोग, अगर आपने विश्व का कोना-कोना खंगाला होता तो भी आपको इस भूमिका के लिए इतना उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिलता.’

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने इन 15 ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों के साथ किया काम –

1.विंस्टन चर्चिल (1951-1955)

2.एंथनी ईडन (1955-1957)

3.हैरल्ड मैक्मिलन (1957-1963)

4.एलेक डगलस-होम (1963-1964)

5.हैरल्ड विल्सन (1964-1970)

6.एडवर्ड हीथ (1970-1974)

7.जेम्स कैलेघन (1976-1979)

8.मारग्रेट थैचर (1979-1990)

9.जॉन मेजर (1990-1997)

10.टोनी ब्लेयर (1997-2007)

11.गॉर्डन ब्राउन (2007-2010)

12.डेविड कैमरून (2010-2016)

13.थेरेसा मे (2016-2019)

14.बोरिस जॉनसन (2019 से जुलाई 2022)

15.लिज ट्रस (सितंबर 2022)

महारानी एलिजाबेथ II ने अपने पूरे जीवनकाल में 90 देशों की यात्रा की. उन्होंने भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के साथ ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. 1951 में एलिजाबेथ ने US के राष्ट्रपति हैरी एस.

ट्रूमैन से मुलाकात की थी, तब वह राजकुमारी थीं. 1957 में क्वीन एलिजाबेथ II ने अमेरिका का आधिकारिक दौरा किया, इस दौरान वह तत्कालीन राष्ट्रपति ड्वाइट डी. आइजनहावर से मिली थीं. ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कभी इंटरव्यू नहीं दिया.

वह हर साल क्रिसमस के दिन देश की जनता के नाम अपना संबोधन देती थीं. यह ब्रिटिश हॉलिडे ट्रेडिशन था. क्वीन एलिजाबेथ ने 1957 में पहली बार टीवी के माध्यम से लोगों को संबोधित किया था.

साल 2007 में महारानी एलिजाबेथ II के पहले टीवी संबोधन के 50 साल पूरे हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक स्पीच रिकॉर्ड की थी, जिसमें कहा था- उम्र के बढ़ने की एक खासियत  यह है कि आप अपने आस-पास हो रहे बदलाव को देखते हैं और महसूस करते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *