
🔹 कीवी टीम की नजर वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी कीवी टीम इस बार वनडे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
🔹 22 साल की फ्लोरा डेवोनशायर पहली बार टीम में
स्क्वाड में सबसे बड़ा नाम 22 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर फ्लोरा डेवोनशायर का है, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अब तक कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं फ्लोरा जोंस को इस बार शामिल नहीं किया गया।

🔹 कोच बेन सॉयर ने दिया चयन पर बयान
महिला टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने कहा कि जब एक ही स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद होते हैं तो चयन करना आसान नहीं होता। फ्लोरा जोंस और फ्रेन के बीच चयन को लेकर कठिन फैसला लेना पड़ा और अंततः टीम मैनेजमेंट ने डेवोनशायर को प्राथमिकता दी।
🔹 युवा खिलाड़ियों पर रहेगा सबका ध्यान
डेवोनशायर के अलावा पॉली इंग्लिस, बेला जेम्स और ब्री इलिंग को भी स्क्वाड में जगह मिली है। हालांकि इन खिलाड़ियों का वनडे अनुभव सीमित है, लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी मेगा टूर्नामेंट में अहम योगदान देंगी।
🔹 वर्ल्ड कप 2025 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंग्लिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु।
🔹 ऑस्ट्रेलिया से होगा पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में करेगी। टीम 13 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी, जहां इंग्लैंड के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलकर भारत पहुंचेगी।
