Work From Office Benefits: उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. वह दिलचस्प तथ्य साझा करते रहते हैं और अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को हैरान करना बंद नहीं करते. अपने हालिया पोस्ट में, हर्ष गोयनका ने वर्क फ्रॉम ऑफिस करने के लाभों को साझा किया है.

महामारी ने सभी वर्कप्लेस को बंद करने और कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) के लिए मजबूर कर दिया, लेकिन कार्यालय अब फिर से खुल रहे हैं और कर्मचारी अपनी पूर्व-महामारी की दिनचर्या में लौट रहे हैं. उन्हें अपने वर्क फ्रॉम होम के दिनों की याद आ रही होगी.

हर्ष गोयनका ने ट्वीट के जरिए लोगों को समझाया –

गुरुवार को साझा किए गए एक ट्वीट में हर्ष गोयनका ने यह दिखाने के लिए दो पाई चार्ट का यूज किया. एक एम्प्लॉई ऑफिस और घर दोनों जगह में काम और अन्य गतिविधियों पर कितना समय व्यतीत करता है. पहले पाई चार्ट में वर्क फ्रॉम होम के दौरान सिर्फ काम ही करता है,

जबकि दूसरे पाई चार्ट में आप देख सकते हैं कि काम अलावा कई अन्य गतिविधियों में भी समय व्यतीत करते हैं, जैसे ब्रेक लेना, दूसरों को अपने काम में मदद करना और कार्यालय में सोशल होना. हर्ष गोयनका ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘यही एक कारण है जिसकी वजह से आपको ऑफिस से काम करना चाहिए.

ट्वीट वायरल होने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया –

पोस्ट को 3,700 से अधिक लाइक और सैकड़ों शेयर मिल चुके हैं. यूजर्स ने घर या कार्यालय से काम करने के वास्तविक लाभों के बारे में टिप्पणी की है. एक यूजर ने लिखा, ‘वर्क फ्रॉम होम वाकई कई बार बहुत मदद करता है, खासकर ऑडिट सीजन में.’ एक दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

‘बिल्कुल सही @hvgoenka जी. ऑफिस का माहौल एम्प्लॉयर और एंप्लॉयी दोनों के लिए जरूरी और अच्छे काम के अनुकूल है.’ तीसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप घर से काम करना शुरू करते हैं तो परिवार आपके काम को काम नहीं मानता.’

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *