बहुत से लोगों को जानवर पालना या उनकी देखरेख करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है पर कुछ ऐसे होते हैं जो जानवरों के लिए अपनी जान तक देने को तैयार हो जाते हैं. मेक्सिको की एक महिला ने भी ऐसा किया, हालांकि, उसने अपनी जान नहीं, इज्जत को जानवरों के लिए दांव पर दिया! महिला घोड़ों को रेस्क्यू करती है और एनिमल एक्टिविस्ट (Animal activist horse sanctuary) की तरह काम करती है, पर उनके लिए इतना कुछ करने के पैसे वो एडल्ट साइट्स (Mexican woman adult model) के जरिए कमाती है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एलेना लैरिया (Elena Larrea) घोड़ों की सैंक्चुरी चलाती हैं जो जानवरों के लिए उनके घर की तरह है. घोड़ों के इस रेस्क्यू सेंटर का नाम कुआकोलैंडिया (Cuacolandia) है. ये उनके गृह राज्य प्युएबला में स्थित है. वो यहां भटके, बीमार, घायल और बेघर घोड़ों की देखभाल करती हैं.
घोड़ों के लिए बनाई सैंक्चुरी
इतना कुछ करने के लिए पहले उन्हें डोनेशन मिला करता था जिसकी मदद से वो घोड़ों के लिए चारा, डॉक्टर, दवाएं, उनकी साफ-सफाई, आदि पर खर्च कर पाती थीं पर कोरोना महामारी की वजह से डोनेशन आना बंद हो गए. इस वजह से उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ने लगी. उन्होंने बताया कि उनके सेंटर को चलाने के लिए हर महीने 4 लाख रुपये तक लगा करते थे. इस वजह से उन्हें ज्यादा रुपयों की जरूरत पड़ने लगी.
एडल्ट फोटोज-वीडियोज बेचकर कमाती हैं पैसे
अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एलेना ने एडल्ट सब्स्क्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस का रुख किया जिसपर उन्होंने अपनी एडल्ट फोटोज और वीडियोज को पोस्ट करना शुरू कर दिया. लोग पैसे देकर उनके अकाउंट को सब्स्क्राइब करते और इस तरह वो रुपये कमाती हैं. आपको बता दें कि एलेना के अकाउंट को सब्स्क्राइब करने के लिए लोग 600 रुपये तक देते हैं.
इन्हीं रुपयों को बचाकर वो सेंटर पर खर्च करती हैं. वो अपनी इस सेंचुरी के जरिए लोगों को घुड़सवारी के सेशन देती हैं, साथ में घोड़ों की देखभाल करती हैं. विदेशों में ओन्लीफैंस पैसे कमाने का आसान जरिया बन रहा है, हालांकि, इस प्रोफेशन में आने के बाद महिलाओं की जिंदगी से सम्मान चला जाता है. एक युवती फ्लाइट अटेंडेंट थी, मगर उसने नौकरी छोड़कर ओन्लीफैंस जॉइन कर लिया. हाल ही में वो खबरों में थी.