दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु हैं. ये अपने अलग-अलग फीचर्स के कारण जाने जाते हैं. भगवान ने हर जीव को जीवित रहने के लिए ख़ास फीचर्स दिए हैं. अगर किसी को शिकार बनाया है तो उसे शिकारी से बचने के लिए भी ट्रिक सिखाया है. अगर किसी की नजर कमजोर है तो उसे सुनने की क्षमता दे दी है. कहने का मतलब ये है कि भगवान ने काफी बैलेंस तरीके से संसार का निर्माण किया है.

आपने कई बारे अपने जीवन में सांप को देखा होगा. ये सांप दिखने में काफी खतरनाक होते हैं. इन्हें देखकर भी डर लगने लगता है. सांप भले ही जहरीले हो या ना हो, उन्हें देखकर डरना स्वाभाविक है. बात अगर सांप की कर रहे हैं, तो साँपों के एक ख़ास फीचर को कैसे भुलाया जा सकता है. सांप को आपने कई बार जीभ निकालते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये सांप अपने जीभ को बार-बार बाहर क्यों निकालते हैं?

दो हिस्सों में बंटा होता है जीभ

सांप के जीभ इंसान से अलग होते हैं. हमारे जीभ में कोई कट नहीं होता. सारे टेस्ट बड्स इस जीभ पर ही होते हैं. लेकिन सांप के जीभ बिहस से कटे होते हैं. इसकी मदद से सांप अपने शिकार की तलाश करता है. हवा में जैसा कंपन होता है, वो जीभ की मदद से सांप के दिमाग में शिकार की छवि पहुंचा देता है. इससे सांप माहौल को भांप जाता है और आसानी से शिकार कर लेता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *