Knowledge Story: हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी में हम तरह-तरह की चीज़ों से दो-चार होते हैं. कई बार लोग अपनी समस्याओं के चलते छोटे-मोटे तो कभी बड़े-बड़े झूठ भी बोल देते हैं. हालांकि किसी के झूठ को पकड़ा कैसे जाए, ये जानना मुश्किल है. हालांकि हमारे शरीर में कुछ ऐसे बदलाव झूठ बोलते वक्त होते हैं, जिनसे हमें पता चल जाता है कि सामने वाला झूठ बोल रहा है.
01
कुछ चीज़ें इंसान की ज़िंदगी का अहम हिस्सा होती हैं. इनमें से कुछ अच्छी तो कुछ बुरी भी हो सकती हैं. चूंकि इंसान सामाजिक प्राणी है, ऐसे में कई बार चीज़ों को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ लेता है. ऐसे ही मानवीय स्वभाव में से एक है झूठ और सच बोलना भी.
02
हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी में हम तरह-तरह की चीज़ों से दो-चार होते हैं. कई बार लोग अपनी समस्याओं के चलते छोटे-मोटे तो कभी बड़े-बड़े झूठ भी बोल देते हैं. हालांकि किसी के झूठ को पकड़ा कैसे जाए, ये जानना मुश्किल है. हालांकि हमारे शरीर में कुछ ऐसे बदलाव झूठ बोलते वक्त होते हैं, जिनसे हमें पता चल जाता है कि सामने वाला झूठ बोल रहा है.
03
झूठ बोलने पर शरीर का एक अंग है, जो गर्म हो जाता है. साइंस डेली की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसे “पिनोचियो प्रभाव” का अनुभव होता है. पिनोचियो प्रभाव के कारण नाक के आसपास की कक्षीय मांसपेशियों और आंखों के अंदरूनी कोनों का तापमान बढ़ जाता है.
04
विज्ञान कहता है कि झूठ बोलने पर नाक के आसपास की मांसपेशियों और आंखों के अंदरूनी कोनों में तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. वैज्ञानिकों की स्टडीज़ के मुताबिक ये देखा गया है कि जो व्यक्ति कठिन मानसिक कार्य करते हैं, उनके चेहरे का तापमान कम हो जाता है. वहीं जो व्यक्ति ज्यादा चिंता का अनुभव करते हैं उनके चेहरे का तापमान बढ़ जाता है.
05
स्पेन में ग्रेनाडा विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान शोधकर्ताओं ने प्रयोगों में लोगों के चेहरे के तापमान का अध्ययन करने के लिए थर्मोग्राफी का उपयोग किया. इसके मुताबिक पिनोचियो इफेक्ट के तहत आपकी नाक बता सकती है कि आप झूठ बोल रहे हैं.
06
इसके अलावा जब आप झूठ बोलते हैं तो आपकी पलकें भी तेज़ी से झपकने लगती हैं. झूठ बोलने के दौरान व्यक्ति ज़रूरत से ज्यादा बोलने लगता है और अपनी आंखें मिलाने से बचता है. इतना ही नहीं मुंह और नाक ढकने भी लगता है. ऐसे में पता लगाया जा सकता है कि सामने वाला झूठ बोल रहा है.