Google Street View Camera: हाल के दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की काफी चर्चा हो रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI के जरिए बहुत सारी चीजें आसान हो जाएंगी. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि तकनीक का फायदा जरूर होता है लेकिन कई बार उतनी नुकसानदेह भी साबित हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चर्चा के दौरान गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा का उदाहरण दिया गया जब इस तकनीक के जरिए ताइवान का एक कपल पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया था. इस कपल की कुछ निजी तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसमें वे दोनों कार की बोनट पर न्यूड रोमांस करते नजर आए थे.

गूगल स्ट्रीट व्यू के कैमरे में कैद

दरअसल यह घटना ताइवान की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब तीन साल पहले गूगल स्ट्रीट व्यू के कैमरे में इनकी तस्वीरें कैप्चर हो गई थी. तस्वीरों में पहाड़ों के बीच एक सूनसान सड़क पर यह आपत्तिजनक न्यूड अवस्था में दिखा था. कपल अपनी कार की बोनट पर रोमांस कर रहाथा. इन तस्वीरों को सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने देखा था फिर जाकर तस्वीरें वायरल हुई थीं, उस यूजर ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.

हैरान करने वाला दृश्य

अपनी एक रिपोर्ट में डेली मेल ने बताया था कि जिस यूजर ने इन तस्वीरों को सबसे पहले देखा था उसने कहा कि मैंने कुछ जानवरों को देखने के लिए गूगल पर एक नजर डाली, लेकिन मुझे यह दिख गया. यह हैरान करने वाला दृश्य था. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक उस यूजर ने यह भी कह दिया था कि गूगल मैप अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है और यह भगवान से भी बड़ा है.

स्ट्रीट कैमरा तकनीक

इन तस्वीरों के वायरल होते ही बवाल मच गया था और प्राइवेसी की बातें होने लगी थीं. बाद में गूगल को सफाई देनी पड़ी थी. गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया था कि बाद में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरे से इस सामग्री को हटा दिया गया था. हालांकि तब तक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी थीं. बता दें कि गूगल स्ट्रीट कैमरा वह तकनीक है जो गूगल मैप्स और गूगल अर्थ में फीचर के तौर पर उपलब्ध है.

गूगल स्ट्रीट कैमरे से दुनिया भर की तस्वीरें कैप्चर होती रहती हैं. इस तकनीक का उद्देश्य स्ट्रीट व्यू के माध्यम से अनजान लोगों के लिए सफर को आसान बनाना है. गूगल कार के ऊपर लगे ट्राइपॉड कैमरे से 360 डिग्री में सड़क की तस्वीरें खींचता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *