नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने का कहना है कि निक्की और साहिल के एक कॉमन फ्रेंड ने हत्या के बारे में बताया था. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने अपनी शादी के बाद निक्की यादव के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी. लेकिन उनके एक कॉमन फ्रेंड महसूस हुआ कि कुछ गलत हो रहा है. फिर उसने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद गहलोत को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 14 फरवरी को उसके ढाबे के फ्रिज से निक्की का शव बरामद हुआ.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कपल के एक कॉमन फ्रेंड को साहिल के कारनामे की भनक लग गई थी. वो साहिल के चेहरे को देखकर समझ गया था कि कुछ तो सही नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कार में निक्की की हत्या करने के बाद आरोपी साहिल ने फौरन उसके मोबाइल फोन से चैट और अन्य डेटा डिलीट कर दिया. हालांकि अब पुलिस ने निक्की का फोन जब्त कर लिया है. डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने के लिए मोबाइल को फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा.

निक्की से शादी करना चाहता था साहिल!

निक्की हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी साहिल ने वारदात को लेकर कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो भी निक्की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. उसकी फैमिली चाहती थी कि उसकी शादी उनके पसंद की लड़की से ही हो.

निक्की के पिता को गुमराह करता रहा साहिल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निक्की की हत्या के दो दिन बाद उसके पिता ने अपनी बेटी के बारे में पूछताछ के लिए साहिल से संपर्क किया. निक्की के पिता ने दो बार आरोपी साहिल से बात की. तब उसने बताया कि निक्की किसी ट्रिप पर गई है. उसने यह भी बताया कि वो निक्की के साथ नहीं गया है क्योंकि उसकी शादी हो रही थी. उसने कहा कि ट्रिप में जाने से निक्की अपना फोन उनके पास छोड़ गई है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *