US Politics: 'मैं किसी से भी मिलने को तैयार हूं, अगर…' ट्रंप से मुलाकात क्यों करना चाहते हैं ममदानी?

न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी का बड़ा बयान

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने कहा है कि वे जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करना चाहते हैं।
राजनीतिक रूप से एक-दूसरे के मजबूत विरोधी होने के बावजूद वे मानते हैं कि न्यूयॉर्क में बढ़ती महंगाई और जीवन-यापन की लागत जैसी चुनौतियों को हल करने के लिए दोनों मिलकर काम कर सकते हैं।

ब्रॉन्क्स में फूड पैंट्री के दौरान ममदानी ने बताया कि उनकी टीम ने व्हाइट हाउस से संपर्क कर मुलाकात का समय तय करने की कोशिश की है।

‘मैं न्यूयॉर्क के लोगों के हित के लिए किसी से भी मिलूंगा’ — ममदानी

ममदानी ने कहा:
“अगर किसी से मिलने से न्यूयॉर्क वासियों का भला होता है, तो मैं किसी से भी मिलने को तैयार हूं।”

उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने

  • किराने के सामान को सस्ता करने

  • महंगाई कम करने
    का वादा किया था,
    लेकिन अब उनके कुछ फैसले न्यूयॉर्क के लोगों को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

स्नैप फंडिंग में कटौती पर नाराज़ ममदानी

ममदानी ने ट्रंप प्रशासन की उस योजना की कड़ी आलोचना की, जिसमें सरकारी शटडाउन के दौरान SNAP (फूड असिस्टेंस प्रोग्राम) की फंडिंग कम करने की बात कही गई थी।

उन्होंने कहा:
“हम न्यूयॉर्क वासियों को उस संघीय प्रशासन से बचाएंगे जो उन्हें भूखा रखना चाहता है, सेवा नहीं करना चाहता।”

ट्रंप के सबसे बड़े आलोचकों में उभरे ममदानी

दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि
ट्रंप ने चुनाव के दौरान ममदानी को कई बार

  • ‘कम्युनिस्ट’ कहा,

  • न्यूयॉर्क को बर्बाद करने वाला बताया,

  • यहां तक कि देश निकाला देने और फंडिंग रोकने की धमकी भी दी।

फिर भी ममदानी 34 साल की उम्र में ट्रंप के खिलाफ प्रतिरोध का बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं।
उन्होंने जून में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को हराया और मेयर चुनाव में भारी जीत दर्ज की।

‘न्यूयॉर्क को ट्रंप-प्रूफ बनाएंगे’ — ममदानी का विज़न

जीत के बाद ममदानी ने कहा था कि
“न्यूयॉर्क पूरे देश को दिखाएगा कि ट्रंप को कैसे हराया जाता है।”

वे जनवरी में पद संभालते ही शहर को ‘ट्रंप-प्रूफ’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं—
यानि ट्रंप प्रशासन के ऐसे फैसलों से शहर को बचाना जो आम लोगों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

इसके बावजूद वे कहते हैं कि
अगर राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क वासियों के हित में कोई कदम उठाना चाहें, तो वे उनसे मिलने को हमेशा तैयार हैं।

मुलाकात कब होगी? दोनों ओर से सकारात्मक संकेत

अब तक मुलाकात की तारीख और जगह तय नहीं हुई है,
लेकिन दोनों पक्षों ने इसके लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं।
ट्रंप ने भी कहा है:
“हम कुछ न कुछ जरूर कर लेंगे।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *