UPSC ESE 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी 18 सितंबर से शुरू हो गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर करना है. यूपीएससी ईएसई का प्रीलिम्स एग्जाम 8 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा.
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2025 के जरिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रुप ए और बी कैटेगरी के पदों पर भर्तियां होंगी. ग्रुप ए और बी कैटेगरी के पदों पर कुल 232 वैकेंसी है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां होंगी. यह परीक्षा भी यूपीएससी की तरह ही है. यह बीई/बीटेक करने वालों के लिए अधिकारी बनने की सबसे बड़ी परीक्षा है.
UPSC ESE 2025 Eligibility: शैक्षिक योग्यता
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2025 के लिए आवेदकों के पास बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
UPSC ESE 2025 Age Limit : उम्र सीमा
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. मतलब अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बीच हुआ होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
UPSC ESE 2025 Application Fees : अप्लीकेशन फीस
यूपीएससी ईएसई के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन फ्री है.