
नई दिल्ली | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है। अब आधार बनवाने या अपडेट कराने के लिए नागरिकों को नए दस्तावेज़ों की सूची के अनुसार प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
नए नियम किस पर लागू होंगे?
यह नियम न केवल भारत में रहने वाले नागरिकों पर, बल्कि निम्नलिखित पर भी लागू होगा:

-
विदेशों में रहने वाले भारतीय (OCI कार्डधारक)
-
5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे
-
लंबी अवधि के वीज़ा पर रहने वाले नागरिक
पहचान प्रमाण के लिए मान्य दस्तावेज़ (Proof of Identity):
इनमें से किसी एक की जरूरत होगी:
-
पासपोर्ट
-
पैन कार्ड
-
वोटर आईडी
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
सरकारी या PSU द्वारा जारी फोटो आईडी
-
मनरेगा जॉब कार्ड
-
पेंशनर कार्ड
पते के प्रमाण के लिए मान्य दस्तावेज़ (Proof of Address):
इनमें से कोई एक देना होगा:
-
बिजली / पानी / गैस / लैंडलाइन बिल
-
बैंक पासबुक
-
राशन कार्ड
-
रेंट एग्रीमेंट
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
पेंशन ऑर्डर
-
सरकारी आवास प्रमाण पत्र
जन्म तिथि के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Proof of DOB):
इनमें से कोई एक मान्य होगा:
-
स्कूल की मार्कशीट
-
जन्म प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट
-
सरकारी प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
UIDAI का उद्देश्य क्या है?
नए नियमों का उद्देश्य आधार प्रणाली को और अधिक सुरक्षित, प्रमाणिक और पारदर्शी बनाना है, जिससे फर्जीवाड़े की संभावनाएं कम हों और सही व्यक्ति को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
