नई दिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं से हैवानियत के वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना की निंदा खिलाड़ियों से लेकर, बॉलीवुड और राजनीति दल के नेता कर रहे है। विराट, कोहली, अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड एक्टर और खिलाड़ियों ने मामले को शर्मनाक बताते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिक डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। चीफ जस्टिस ने साफ कहा हैं कि सरकार कार्रवाई नहीं करेंगी तो हम कार्रवाई करेंगे।
दरअसल, घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा सड़क पर घुमाया गया, जिसे लेकर देशभर में गुस्सा है। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विपक्ष से लेकर आम लोग पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ हुई इस हैवानियत पर बोलने और एकशन लेने को लेकर आवाज उठा रहे थे।