वाशिंगटन: ईरान में जारी हिंसा और सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच भले ही अमेरिका ने तेहरान पर तत्काल हमले का खतरा टालने का संकेत दिया हो, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप का खेल अभी बाकी है। हालांकि ट्रंप ने शुक्रवार ईरान को यह कहते हुए शुक्रिया भी अदा किया कि उनके कहने पर तेहरान ने 800 प्रदर्शनकारियों की फांसी टाल दी। ट्रंप ने अपने बयानों और लहजों से संकेत दिया कि फिलहाल वह ईरान सरकार के फैसले से खुश हैं और अभी तेहरान पर तत्काल अमेरिकी हमले का कोई खतरा नहीं है। मगर पूर्वी प्रशांत महासागर क्षेत्र में हाल में जारी एक अमेरिकी चेतावनी ने फिर से ईरान में हड़कंप मचा दिया है।
पूर्व प्रशांत के लिए अमेरिका ने क्या चेतावनी दी?
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अमेरिकी विमान चालकों से मेक्सिको, मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों के निकट पूर्वी प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरते समय ‘‘सतर्कता बरतने’’ का आग्रह किया है और इसके लिए ‘‘सैन्य गतिविधियों’’ एवं उपग्रह नेविगेशन में हस्तक्षेप का हवाला दिया है। यह चेतावनी शुक्रवार को एफएए द्वारा जारी ‘नोटैम’ (नोटिस टू एयरमैन) की एक श्रृंखला के तहत जारी की गई।
इनमें कहा गया है, ‘‘विमान के उड़ान भरने के दौरान और उड़ान के आगमन एवं प्रस्थान चरणों सहित, सभी चरणों पर विमानों के लिए संभावित जोखिम मौजूद हैं।’’ जाहिर है एफएए की यह चेतावनी बहुत कुछ गुप्त संकेत देती है। ऐसे में सवाल है कि क्या ट्रंप अभी ईरान के खिलाफ किसी गुप्त प्लान के तहत हमले की कोई नई आकस्मिक रणनीति तैयार कर रहे हैं।
कह जारी होती हैं ऐसी चेतावनियां
आमतौर पर ऐसे नोटिस खासकर उन क्षेत्रों में नियमित रूप से जारी किए जाते हैं, जहां आसपास शत्रुतापूर्ण गतिविधियां होती हैं। ये नोटिस कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत में नौकाओं के खिलाफ अमेरिका के लगभग चार महीने से जारी सैन्य हमलों के बीच जारी किए गए हैं।