भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने एवं अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता थे।


मुख्य अतिथि  तापस दासगुप्ता ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिये बहुत अधिक उपयोगी है, क्योंकि ये हमें जीवनदायिनी आॅक्सीजन प्रदान करते हैं और पृथ्वी पर आॅक्सीजन का संतुलन बनाकर रखते हैं। आॅक्सीजन न सिर्फ मनुष्यों के लिए बल्कि सभी जीव जन्तुओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जीवों का अस्तित्व पर्यावरण से और पर्यावरण पेडों से है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे ने अपने उदबोधन में कहा कि पर्यावरण ही हमें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती है और पर्यावरण पेड़ों से समृद्ध होता है। हम सभी को अपने-अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

पेड़ लगाना और उसकी देखरेख करना हम सभी का दायित्व है। यदि हम आज से ही वृक्षारोपण करने की मुहिम को प्रारंभ कर दें, तो अपने जीवन काल के अंत तक बहुत अधिक पेड़ लगा चुके होंगे और यही पेड़ बड़े होकर हमें फल, फूल और छाया प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन)  तरूण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) डी एल मोईत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल एवं आर टी एस) टी दस्तीदार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरूण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस-2) एस के घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एस टोकदार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट) ए के दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी) राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त प्लेट मिल विभाग के महाप्रबंधकगण एस के वर्मा, भास्कर राॅय,  जे सुधाकर, एच बहुरूपी, सी पदमनाभन तथा सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) विजय कुमार, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सुखचंद तथा रूहेल सिंह सहित सुश्री मीनू चैहान, सुश्री नीता सरवरे तथा बडी संख्या में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *