रायगढ़ से श्याम भोजवानी
छत्तीसगढ़ जिला ट्रेलर मालिक संघ द्वारा एसईसीएल जिला मुख्यालय किया गया घेराव जिसमें मूलभूत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा व नियत समय अवधि पर समस्याओं को सुधार करने की मांग करते हुए ट्रेलर मालिक संघ ने एसईसीएल जिला महाप्रबंधक के नाम आवेदन सौपा है।
जिला ट्रेलर मालिक संघ द्वारा शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालकर एसईसीएल कार्यालय पहुंच कर एसईसीएल प्रबंधन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए खदानों में हो रहे अराजकता अव्यवस्था को एसईसीएल के अधिकारीयों के पास रखा जिसमें जिले के एसईसीएल खदान मुख्य रूप से जामपाली बरौद बिजारी छाल में हो रहे अवैध उगाही व पार्किंग की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया। ट्रेलर मालिक संघ का कहना है इन खदानों में एसईसीएल द्वारा समुचित व्यवस्था नही होने के कारण आय दिन ट्रेलर मालिक परेशान होते है पार्किंग के नाम पर ड्राइवरों से मारपीट कर मनमाने रूप से अवैध उगाही की शिकायत पर कार्रवाई नही होने से ड्राइवर खदान अंदर प्रवेश करने में भयभीत रहते है। इन विषयों को
लेकर पहले भी खदान सब एरिया मैनेजर को अवगत किया जाता रहा है परंतु आज दिवस तक किसी प्रकार की व्यवस्था में सुधार नही होना एसईसीएल की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगता है, ट्रेलर मालिकों का कहना है खदान अंदर किसी भी तरह की सुविधा नही है धुल धुआ के बीच ट्रेलर ड्राइवर बड़ी मुश्किल से खदान अंदर प्रवेश करता है यहां तक ट्रेलर भी सुरक्षित नही है खदान अंदर असमजिक तत्त्वों का राज चलने से यहां हमेशा माहौल खराब बना रहता है, जिससे गाड़ी मालिक भी भयग्रस्त रहते।
एसईसीएल अधिकारी के कथनानुसार जामपाली छाल खुली खदान अंदर में किसी तरह की पार्किंग व्यवस्था कमी नही है ना ही खदान परिषर में कोई अवैध वसूली किया जाता है। खदान के बाहर का मामला एसईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय का अधिकार नही बनता है, यह विषय स्थानीय प्रशासन का है व्यवस्थागत स्थानीय प्रशासन एवं डीओ होल्डर, ट्रेलर मालिक संघ के समन्वय सहमति से स्थानीय समिति बनाकर अव्यवस्थित पार्किंग के बेहतरी पर पार्किंग स्थल बनाया गया है, बार बार यह विषय उठाए जाते रहे है जबक एसईसीएल कार्यालय द्वारा सदैव सकारात्मक कदम अपनाते हुए हमेशा सभी को लेकर चलते रहे है, जैसा कि शासन प्रशासन के संज्ञान में भी है नियम प्रणालीबद्ध एसईसीएल के क्षेत्र अधिकार पर किसी तरह की व्यवस्था में कोई कमी नही है जो मांग रही है ट्रेलर मालिक या स्थानीय लोगों का उसी को अमल में लाया गया है।
यह विषय हमेशा माहौल बनाने या दवाब पूर्वक कार्य कराने के उद्देश्य मात्र रहता है। एसईसीएल अपने समस्त जिम्मेदारी को शत-प्रतिशत पुरा। करने में प्रतिबद्ध है जो भी विषय अपने क्षेत्र अधिकार में होगा उसे अवश्य ही उच्च अधिकारी के पास रखकर कार्य किया जायेगा।