Pay Challan By Paytm Using UPI in Gurugram: गुरुग्राम में ई-चालान का भुगतान करना आसान हो गया है. अब यहां लोग पेटीएम जैसी ऐप के जरिए यूपीआई से चालान के जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे. गुरुग्राम पुलिस ने ऐलान किया कि ट्रैफिक चालान का जुर्माना अब पेटीएम, यूपीआई या अन्य ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करके किया जा सकता है. पेटीएम जैसी ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट इंटीग्रेशन के साथ ई-चालान भुगतान को आसान किया गया है. इसे पारदर्शिता और सुविधा को बढ़ावा मिलेगा. डीसीपी वीरेंद्र विज ने कहा यह कदम गुरुग्राम निवासियों की डिजिटल भुगतान प्राथमिकताओं के अनुरूप है.

इस साल गुरुग्राम में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों ने सामूहिक रूप से 14 लाख से ज्यादा चालानों का निपटान किया है. इनसे कुल 31 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान हुआ है. डीसीपी विज ने कहा कि ट्रैफिक रेगुलेशन को बढ़ाने के लिए इस साल की शुरुआत में एक नई पहल भी शुरू की गई थी, जिसमें लेन चेंज करने वाली की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

Paytm से ई-चालान का भुगतान कैसे करें?

— गुरुग्राम पुलिस ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के लिए पेटीएम ऐप खोलें
— “रिचार्ज और बिल भुगतान” को सलेक्ट करें.
— फिर,”चालान” का पता लगाने और सलेक्ट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
— मिलने वाले ऑप्शन्स में से “गुरुग्राम पुलिस” चुनें.
— यहां जरूरी जानकारी भरें, जैसे- चालान नंबर, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर.
— जुर्माने की जानकारी के लिए प्रोसीड सलेक्ट करें.
— अब पेमेंट के लिए “UPI” चुनें और फिर पिन डालें.
— प्रोसेस पूरा करने के लिए भुगतान की पुष्टि करें.

लोगों को यूपीआई के जरिए चालान भुगतान करने का ऑप्शन मिलने से गुरुग्राम में चालान निपटान को बढ़ावा मिलने और लंबित चालानों में कमी आने की उम्मीद है. इसके अलावा, यूपीआई लेनदेन की पारदर्शिता पूरी प्रक्रिया में विश्वास और जवाबदेही को बढ़ावा देती है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *