भारत ने टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट में कई शानदार गेंदबाज़ दिए हैं जिन्होंने अपने स्पेल से मैच का पासा पलटा है। इस समय अर्शदीप सिंह 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं और जल्द ही इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर्स।
1. अर्शदीप सिंह – 99 विकेट
भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 63 मैचों में ही 99 विकेट चटकाए हैं। वह 100 विकेट पूरे करने से बस एक विकेट दूर हैं। एशिया कप 2025 में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
2. युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
भारत के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 80 T20I मैचों में 96 विकेट लिए हैं। चहल की गुगली और टर्निंग बॉल्स विपक्षी बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल में डालती हैं।
3. हार्दिक पांड्या – 94 विकेट
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 114 मैचों में 94 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की वजह से हार्दिक टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं।
4. भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
अनुभवी स्विंग गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने 87 T20I मैचों में 90 विकेट चटकाए। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी स्विंग गेंदबाजी को भुलाया नहीं जा सकता।
5. जसप्रीत बुमराह – 89 विकेट
भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। उनकी सटीक यॉर्कर और डेथ ओवर की घातक गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है।