पति ने पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए बेडरूम के ऊपर बनवाया स्विमिंग पूल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पत्नी की डिमांड पर छत पर बना दिया स्विमिंग पूल

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए बेडरूम के ऊपर ही स्विमिंग पूल बनवा दिया। इसमें कपल आराम से तैरते और नहाते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @jrsfurniture22 पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया-
“मैं अपनी पत्नी के लिए छत पर एक स्विमिंग पूल चाहता हूं और अब सपना सच हो गया।”
वीडियो पर लिखा है – “क्लाइंट: मेरी बीवी छत पर स्विमिंग पूल चाहती है, क्या यह संभव है?” और फिर दिखाया गया कि वाकई यह संभव हो गया।

घर में लग्जरी लाइफस्टाइल का मजा

वीडियो में दिखाया गया है कि पूल सिर्फ विलासिता नहीं बल्कि एक अलग ही लाइफस्टाइल है।
कल्पना कीजिए – सुबह पूल किनारे कॉफी, शाम को डिनर और रात में तारों के नीचे रिलैक्सेशन… और यह सब बिना घर से बाहर निकले।

वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 4.54 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 1800 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।

  • एक यूजर ने लिखा – “भाई, इससे घर में सीलन नहीं आती क्या?”

  • दूसरे ने मजाक किया – “नीचे वाला कमरा रेंट पर है क्या?”

  • एक महिला यूजर ने लिखा – “ये बकवास आइडिया है, हमारे यहां तो पानी टपकने लगता है।”

  • कई यूजर्स ने इसे फाइनल डेस्टिनेशन मूवी का सीन बताया।

हकीकत या एडिटेड वीडियो?

वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इसमें दो अलग-अलग क्लिप्स को मर्ज किया गया है – एक घर की छत तोड़ने का और दूसरा किसी होटल के रूम का, जिसके ऊपर पूल बना है। हालांकि, तकनीकी रूप से इस तरह का डिजाइन संभव है, लेकिन लंबे समय में घर के स्ट्रक्चर को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *