
Jacob Duffy Test Debute: न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जैकब डफी टेस्ट डेब्यू करेंगे। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त चोट की समस्या से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए हैं।
डफी ने 2020 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
जैकब डफी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2020 में किया था। वह अब तक न्यूजीलैंड के लिए 27 T20I और 14 वनडे मैच खेल चुके हैं। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में डफी के आंकड़े काफी अच्छे हैं। बता दें कि नाथन स्मिथ, टॉम लैथम, विल ओ रूर्के चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के कुछ और खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं। बेन लिस्टर, जैक फॉक्स या मैट फिशर में से किसी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जैकब डफी के आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जैकब डफी के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बेहद शानदार रहा है। वह अपने करियर में 108 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 32.79 की औसत से 318 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 1448 रन बनाए हैं। वनडे में डफी 26 और T20Is में 38 विकेट ले चुके हैं। अब वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को मिली थी आसान जीत
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो उस मुकाबले में कीवी टीम ने 9 विकेट से एक आसान जीत दर्ज की थी। जिम्बाब्वे ने उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 307 रन बनाकर 158 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में मेजबान टीम 165 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 8 रनों का टारगेट रखा, जिसे कीवी टीम ने 1 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फॉक्स, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, जैकब डफी, एजाज पटेल, मैथ्यू फिशर
