घर से भागे प्रेमियों की जन्नत है ये जगह, जोड़ों को पनाह देते हैं गांव वाले, पुलिस को भी नहीं बताते पता!

भारत भले ही आज तरक्की की राह पर है. शहर विकसित हो रहे हैं. कॉलोनीज बन रही है. लोग शहरी चकाचौंध में डूब रहे हैं. लेकिन आज भी ये देश अपने ग्रामीण परिवेश की वजह से जाना जाता है. आप चाहे शहर में कई साल बिता लें, गांव का एक हफ्ते का अनुभव आपको वापस से मिट्टी से जोड़ देगा. भारत में ऐसे कई गांव हैं जो आपके शहरों से भी ज्यादा मशहूर है. ऐसा ही एक गांव है हिमाचल की गोद में बसा मलाना गांव. ये गांव अपनी यूनिक बातों के लिए मशहूर है.

आप जैसे ही मलाना गांव में एंटर करेंगे आपको अहसास होगा कि आप इन सबसे अलग हैं. यहां के लोग बाहरी लोगों से डायरेक्ट संपर्क अवॉयड करते हैं. यानी इस गांव में आने के बाद आप किसी को छू नहीं सकते. यहां तक कि अगर आपने यहां खरीददारी की है तो आपको पेमेंट करने के लिए पैसे एक किनारे पर रखने होंगे.

सामने वाला उसे उठाएगा और आपको चेंज वापस नीचे रखकर देगा, जहां से आप उसे कलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन ये आदान-प्रदान डायरेक्ट नहीं होगा. अब एक ट्रेवल ब्लॉगर ने इस गांव की एक और खास बात लोगों के साथ शेयर की है.

प्रेमियों के लिए जन्नत

भारत अब एडवांस होता जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी कई तरह की कुरीतियां आज भी यहां मौजूद है. अब लव मैरिज आम होने लगा है लेकिन इसके बाद भी भारत में ऐसे कई एरियाज हैं, जहां घर से भागने वाले जोड़ों को मौत के घाट उतार दिया जाता है.

इज्जत के नाम पर प्रेमियों का मर्डर कर दिया जाता है. मलाना गांव के लोगों का कहना है कि वो घर से भागे प्रेमी जोड़ों को पनाह देते हैं. यहां ये जोड़े सुरक्षित रहते हैं. वो इनके बारे में किसी को भी नहीं बताते. ऐसे में कई जोड़े हैं जो घर वालों के डर से भागकर यही चले आते हैं. जब उन्हें सुरक्षित महसूस होता है, तब ही वो इस गांव को छोड़ कर जाते हैं.

लोगों ने की तारीफ

अभी तक मलाना गांव को उसके ना छूने की पॉलिसी के कारण जाना जाता था. इसकी वजह से कई लोग इस गांव की बुराई करते थे. लोग इसे आज के समय में छुआछूत की प्रैक्टिस जैसा बताते थे. लेकिन इस रील के वायरल होने के बाद लोग अब इस गांव और यहां के लोगों की तारीफ कर रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *