प्यार करने वालों को कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. प्यार करना आसान होता है लेकिन इसे निभाना काफी मुश्किल. कपल एक बीच ऐसी कई स्थितियां आती है जो उनके प्यार को टेस्ट करती हैं. अगर उनका प्यार मजबूत होता है तो वो इन परिस्थियों को पार कर लेते हैं. कई बार तो कपल खुद ही अपने प्यार का इम्तिहान लेने की कोशिश करते हैं.
ऐसे ही कपल्स के लिए चीन ने एक अद्भुत निर्माण किया है. चीन में बनाया गया है लैडर ऑफ़ लव. यानी प्यार की सीढ़ियां. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी सीढ़ियां हैं जो प्यार का इम्तिहान लेती हैं? दरअसल, ये सीढ़ियां काफी ऊंचाई पर बनाई गई है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि अगर कपल एक-दूसरे पर आंख मूंद कर विश्वास करता है, तब ही इसकी चढ़ाई कर सकता है. वरना इसपर चढ़ना मौत को न्योता देने जैसा है.
बेहद खतरनाक है ये सीढ़ियां
लैडर ऑफ़ लव पर चढ़ना आसान काम नहीं है. इसे चीन के हेनान प्रांत के फुक्सी माउंटेन पर बनाया गया है. 1314 मीटर ऊँची इन सीढ़ियों पर चढ़ना आसान काम नहीं है. ये हवा में बनाई गई है. सबसे बड़ी बात कि इन सीढ़ियों के दोनों तरफ रेलिंग भी नहीं बनाई गई है. यानी अगर इन सीढ़ियों से कोई गिरा तो वो सीधे गहरी खाई में जा गिरेगा.
लोगों को आने लगे चक्कर
इन सीढ़ियों का नाम लैडर ऑफ़ लव रखने का ख़ास कारण है. दरअसल, इन सीढ़ियों पर चढ़ना इस बात को प्रमाणित करता है कि आप अपने पार्टनर पर आंख बंद कर विश्वास कर सकते हैं. अगर आपने विश्वास है तभी आप इसकी चढ़ाई कर सकते हैं. वरना इन सीढ़ियों पर साथी के साथ चढ़ना नामुमकिन है. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई लोगों को तो मात्र वीडियो देखने के बाद ही चक्कर आने लगा. ऐसे में जरा इसपर चढ़ने वालों की स्थिति का अंदाजा लगा लीजिये.