क्रिकेट|News T20: आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है.

वहीं, इसके अलावा विराट कोहली समेत कुल 6 भारतीय खिलाड़ी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के लिए चुने गए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह मिली है.

इन खिलाड़ियों ने आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में बनाई जगह

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को नंबर-3 के लिए चुना गया. इसके अलावा नंबर-4 और नंबर-5 पर क्रमशः भारतीय दिग्गज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं. बतौर विकेटकीपर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को जगह मिली है. साथ ही साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यॉन्सेन आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में कामयाब रहे।

किस देश के कितने खिलाड़ियों को मिली जगह?

ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा और भारत के लिए कुलदीप यादव के रूप में 2 स्पिनरों को चुना गया है. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह मिली है. इस तरह आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली है. न्यूजीलैंड के 1 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे.

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यॉन्सेन, एडम जंपा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *