Squirting Cucumber: स्क्वर्टिंग कुकुंबर (Squirting Cucumber) दुनिया का सबसे अजीबोगरीब फल है. जब कोई शख्स इससे हाथ लगाता है, तो ये फूट जाता है और इसमें से तेजी के साथ लिक्विड और बीज निकलते हैं. कभी-कभी ये अपने आप भी ऐसा करता है, इसलिए इसे एक्सप्लोडिंग कुकुंबर (Exploding Cucumber) भी कहा जाता है. अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने पर आपको लगेगा कि जिस तरह से मशीन गन गोलियां छोड़ती है, ठीक उसी तरह यह फल अपने बीजों को छोड़ता है. यह फल जहरीला होता है, जिसे खाने की कभी भूल ना करें.

सोशल मीडिया में ये वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘यह एक स्क्वर्टिंग कुकुंबर है, जिसे 6 मीटर दूर तक खास तरह के लिक्विड के साथ अपने बीच फेंकने की क्षमता के कारण कहा जाता है.’ यह वीडियो 39 सेकंड का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे ये फल अपने बीजों को हवा में फेंकता है. बता दें कि जिस पौधे पर ये फल लगता है उसे भी स्क्वर्टिंग कुकुंबर नाम से ही जाना जाता है.

यहां देखें- Squirting Cucumber Twitter Viral Video

दरअसल, इस तरह से ये पौधा अपने बीजों को दूर-दूर तक फेंकता है, जिससे नए पौधे उग पाते हैं. ‘बीज फैलाव’ ये प्रक्रिया बहुत ही यूनिक होती है. फूटने पर यह फल अपने बीजों को 3 से 6 मीटर (लगभग 10 से 20 फीट) दूर तक फेंक सकता है.

स्क्वर्टिंग कुकुंबर के बारे में रोचक तथ्य

britannica.com की रिपोर्ट के अनुसार, स्क्वर्टिंग कुकुंबर का साइंटिफिक नाम एक्बैलियम एलाटेरियम (Ecballium Elaterium) है, जो लौकी परिवार (Gourd Family) का शाकाहारी पौधा है, जिस पर ये अजीबोगरीब फल लगता है.
स्क्वर्टिंग कुकुंबर को खाने की ना करें भूल

स्क्वर्टिंग कुकुंबर का नाम थोड़ा भ्रामक हो सकता है, क्योंकि इसमें ‘कुकुंबर’ शब्द शामिल है, जिसका हिंदी अर्थ खीरा या ककड़ी से होता है, लेकिन ये सब्जी की दुकानों पर आपको मिलने वाले नॉर्मल खीरे के समान नहीं है, जिसे आप खाते हैं. स्क्वर्टिंग कुकुंबर जहरीला होता है, जिस कारण इस पौधे के किसी भी पार्ट को खाना घातक हो सकता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *