पटना:- डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. यह तब पता चलता है जब किसी को डॉक्टर की वजह से जीवनदान मिलता है. पटना में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, यहां डाक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी कर एक महिला को बचाया है. इस महिला की बच्चेदानी से 4 किलो का बेनाइन ट्यूमर निकाला गया.
पटना जिले की पंडारक की रहने वाली 40 साल की महिला को माहवारी के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव की समस्या थी. इससे हीमोग्लोबिन स्तर घटकर 5 हो गया था. मरीज को दैनिक क्रियाकर्म करने में भी बहुत पीड़ा होती थी. महावीर आरोग्य संस्थान में अल्ट्रासाउंड जांच में बच्चेदानी में गांठ पाई गई. इसके बाद सर्जरी कर उस गांठ को निकाला गया.
दो घंटे तक चला ऑपरेशन
डाॅ. खुशबू के नेतृत्व में महावीर आरोग्य संस्थान के डॉक्टरों की टीम ने लगभग दो घंटे की जटिल सर्जरी द्वारा गांठ समेत बच्चेदानी को निकालकर महिला को गंभीर समस्या से निजात दिलाई. डाॅ. खुशबू मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान न्यूनतम रक्तस्राव हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया. इस कारण मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत नहीं हुई. ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है. जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.