बागपत (उत्तरप्रदेश) / बागपत में बीते पांच दिनों से लापता सात वर्षीय बच्चे का शव एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। मृतक बच्चे की पहचान शौर्य उर्फ सूर्यांश के रूप में हुई है। बच्चा 15 दिसंबर को ट्यूशन क्लास से घर लौटते समय लापता हो गया था। पुलिस ने बुधवार को कहा कि कथित तौर पर मासूम बच्चे की हत्या उसके चाचा और चचेरे भाई ने की है। पुलिस ने चाचा और चचेरे भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, लड़के के चाचा, चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति ने पैसे ऐंठने के लिए उसका का अपहरण किया था। क्योंकि, बच्चे केदादा जी हाल ही में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें बहुत सारी नकदी मिली थी, जिससे उन्होंने कुछ जमीन भी खरीदी थी।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को शौर्य के चाचा विनीत, उसके चचेरे भाई अक्षित और डैनी नामक तीसरे व्यक्ति की भूमिका पर संदेह हुआ। जिसके बाद हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों ने शौर्य का अपहरण करने और उसकी हत्या करने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गांव से करीब 1.5 किमी दूर एक गन्ने के खेत से बरामद किया। उन्होंने आगे कि आरोपियों ने मामला शांत होने के बाद फिरौती के लिए कॉल करने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने बताया कि हमें बच्चे को मारना इसलिए पड़ा क्योंकि वह हमें पहचान सकता था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने लड़के की गला घोटकर हत्या की थी और उसके शव को एक बोरे में भरकर गन्ने के खेत में दबा दिया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *