सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, चांदी भी हुई सस्ती — जानिए आज का ताजा रेट

राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर अब भी जारी है। सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ ₹97,470 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह ₹97,670 पर बंद हुआ था। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹150 घटकर ₹97,050 प्रति 10 ग्राम रह गया।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली। चांदी ₹200 सस्ती होकर ₹1,02,800 प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि शुक्रवार को यह ₹1,03,000 प्रति किलोग्राम थी।

क्यों गिर रही हैं सोने की कीमतें? 

  • 📉 स्टॉकिस्टों की बिकवाली

  • 🌍 भू-राजनीतिक तनाव में कमी

  • 🇺🇸 अमेरिका और मध्य-पूर्व के बीच व्यापार और कूटनीति में प्रगति

  • 🛢️ कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई घटने का संकेत

  • 📊 निवेशकों में जोखिम लेने की भावना का उभार

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है:

“जैसे-जैसे वैश्विक समझौते आखिरी दौर में पहुंच रहे हैं, निवेशक सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों की बजाय जोखिमपूर्ण संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।”

हालांकि ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी मानते हैं:

“सोना अभी भी कमजोर नहीं हुआ है। भू-राजनीतिक जोखिम और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी कीमतों को समर्थन दे रही है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 12.06 डॉलर की तेजी के साथ $3,286.31 प्रति औंस पर पहुंच गया है। कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला के अनुसार:

“वैश्विक व्यापार वार्ताओं को लेकर आशावाद के चलते सोने पर दबाव बना है।”

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने बताया कि इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़े—जैसे कि नॉन फार्म पेरोल, बेरोजगारी दर, ADP डेटा—सोने की कीमतों को नई दिशा देंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *