
Mating With Partner: किसी भी जीव द्वारा जब संबंध बनाया जाता है तो उसका एक कारण यह भी होता है कि इससे उनकी पीढ़ी आगे बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा जीव भी है जब वह अपने पार्टनर से संबंध बनाता है तो उसकी मौत हो जाती है. इस मौत का कारण भी बड़ा हैरान कर देने वाला है. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आइए जानते हैं. इस जीव का पूरा जीवन ही एक अजूबा होता है. वे अपनी मेहनत से इंसानों के लिए काफी शहद इकट्ठा करती हैं. जी हां, आपने सही समझा है. यहां पर मधुमक्खियों की बात हो रही है. नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है जिसकी मौत अपने पार्टनर से संबंध बनाने के तुरंत बाद हो जाती है.
बहुत ही विशेष कारण होता है
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों ने काफी पहले ही बताया था कि नर मधुमक्खी की मौत अपने पार्टनर से संबंध बनाने के तुरंत बाद हो जाती है. इसका एक बहुत ही विशेष कारण भी होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रानी मधुमक्खी से संबंध बनाते समय नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है. आगे की प्रक्रिया कुछ ऐसी होती है कि संबंध बनाने के दौरान तेज झटका लगने से नर मधुमक्खी का पेट फट जाता है और वह जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद बहुत जल्द उसकी मौत हो जाती है.

5 से 30 मिनट तक मेटिंग फ्लाइट
वैज्ञानिकों के अनुसार बताया जाता है कि नर मधुमक्खी का एकमात्र उद्देश्य मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाना होता है. वे काम नहीं करते, ना ही शहद बनाते हैं और ना ही डंक मार सकते हैं. मादा मधुमक्खी को क्वीन मधुमक्खी भी कहते हैं. इतना ही नहीं वे उड़ते हुए संबंध बनाते हैं. क्वीन मधुमक्खी करीब 5 से 30 मिनट तक मेटिंग फ्लाइट यानी संबंध बनाने के लिए उड़ान भर सकती हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कितनी जल्दी पार्टनर मिलता है.
इतना ही नहीं परिस्थितियां अनुकूल रहें तो क्वीन ज्यादा दूरी तक उड़ती रह सकती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मधुमक्खी के छत्ते में रानी मधुमक्खी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. वो जिस भी नर मधुमक्खी से चाहे संबंध बना सकती हैं. यहां तक कि क्वीन मधुमक्खी स्पेशल फ्लाइट के दौरान एक दर्जन या उससे अधिक पार्टनर के साथ संबंध बनाती हैं और जिस भी पार्टनर से संबंध बनाती हैं वे गिरते हैं और मर जाते हैं.
