दुनिया में कई देशों में ऐसी गुफाओं का जाल है जो बहुत ही खतरनाक हैं. ये गुफाएं कई लोगों को एडवेंचर के लिए आकर्षित तो करती हैं पर यहां जाना प्रोफेशनल्स तक के लिए खतरनाक होता है. इनमें से ज्यादातर गुफाएं उत्तर अमेरिका और यूरोप में हैं.
01
गुफाएं हमेशा से इंसान के लिए कौतूहल पैदा करती रही हैं. गुफाओं में इतिहास के रहस्य समेटे होते हैं तो कभी इनमें पृथ्वी की ही जानकारी मिल जाती है जो पहले किसी को पता नहीं थी. ये कई लोगों के लिए साहस का कम रहा है कि वे अनजानी गुफाओं में जाएं और नए रहस्य का पता लगाएं. लेकिन दुनिया में बहुत सी गुफाएं बहुत खतरनाक रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही गुफाओं के बारे में जहां जाने से बचने को कहा जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
02
अमेरिका के साउथ डकोटा की विंड केव्स दुनिया की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक है. इसका आकार ही इसे खतरनाक गुफा बना देता है. यह जमीन के नीचे वास्तव में गुफाओं को एक बड़ा जाल है. यह पहली गुफा है जिसे एक नेशनल पार्क का दर्जा मिला था. यहां अंदर चलने वाली हवाएं इसे बहुत खतरनाक बना देती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
03
मैक्सिको की नाइका माइन, असल में एक खदान है जहां तपामान करीब 50 डिग्री सेंल्सियस रहता है जो कभी कभी 57 डिग्री तक पहुंच जाता है. यहां अंदर जाने के लिए आपको एक कूलिंग सिस्टम और सांस लेने के उपकरणों की जरूरत पड़ेगी. यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिस्टल गुफा है. यहां की गहराई बहुत ही खतरनाक और इसी वजह से यहां जाने की सलाह नहीं दी जाती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
04
उज्बेकिस्तान की डार्क स्टार केव यहां के बायून ताऊ पहाड़ों पर, अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित है. गुफा के इस सिस्टम में झरने और बर्फीली झीलें तक हैं. लेकिन इस गुफा के मुहाने तक ही पहुंचना आसान काम नहीं है. फ्रिज चेंबर से भरपूर इस गुफा का सबसे गहरा स्थान 915 मीटर गहरा है जिसे केवल 8 बार देखा जा सका है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Facbook)
05
जॉर्जिया की क्रुबेरा गुफाओं को दुनिया की सबसे खतरनाक गुफाओं की सूची में शीर्ष की गुफा माना जाता है. यह दुनिया की सबसे कठिन गुफाओं में से एक मानी जाती है. इसके अंदर स्कूबा डाइवर करीब 2091 मीटर नीचे तक जा चुके हैं. इसके दूसरे छोर का अभी तक पता नहीं चल सका है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
06
मैक्सिको के सैन लुईस पोटोसी में दे केव ऑफ स्वैलोस भी दुनिया की सबसे खतरनाक गुफाओं में से एक मानी जाती है. इसके अंदर जाना बड़े से बड़े एक्सपर्ट के लिए भी कम खतरनाक नहीं है. इसके अंदर बहुत ही तेज हवाएं चलती हैं. इसी वजह से कई लोग यहां एडवेंटर के लिए भी आकर्षित होते हैं. (तस्वीर: Facebook)
07
यूक्रेन की ओप्टिमिस्टिकना केव दुनिया की छठी सबसे लंबी सुरंग कही जाती है. 230 किलोमीटर लंबी इस सुरंग में जगह बहुत ज्यादा नहीं दिखती है. बल्कि यह एक छोटी और बहुत ही घनी सुरंग है. इसकी औसत ऊंचाई 1.5 मीटर ही है, लेकिन कई जगह यह 10 मीटर ऊंची भी हो जाती है. इसकी भूलभुलैया में खो जाना बहुत आसान है लेकिन यहां से निकलना बहुत ही कठिन है. (तस्वीर: Facebook)
08
वियतनाम की सोन डूंग केवल दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग है. अब तक इससे बड़ी गुफा कभी नहीं देखी गई है. इस गुफा के अंदर एक पूरा का पूरा इकोसिस्टम मौजूद है. यहां घास, जंगल, छोटे पहाड़ तक हैं. इसके प्रमुख गुफा करीब 4.8 किलोमीटर लंबी है. इसे वियतनाम का नेशनल पार्क घोषित किया जा चुका है. यह गुफा प्रोफेशनल्स तक के लिए खतरनाक है.