‘Doomsday Plane’ की अंदरूनी दुनिया: जो हफ्तों तक बिना लैंड किए उड़ सकता है!

वॉशिंगटन। अमेरिका का ‘डूम्सडे प्लेन’ यानी E-4B Nightwatch दुनिया का सबसे सुरक्षित और रहस्यमय विमान है। इसे खास तौर पर न्यूक्लियर हमले की स्थिति में भी राष्ट्रपति और सरकार को हवा में सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। यह विमान मिड-एयर रिफ्यूलिंग (Mid-Air Refueling) के जरिए हफ्तों तक उड़ान भर सकता है, यानी इसे लैंड करने की जरूरत तक नहीं पड़ती!

न्यूक्लियर हमले में भी रहेगा सक्रिय

E-4B नाइटवॉच को कोल्ड वॉर के दौरान डिजाइन किया गया था। इसका मकसद था—यदि जमीन पर न्यूक्लियर हमला हो जाए, तो राष्ट्रपति और टॉप कमांडर ‘फ्लाइंग कमांड सेंटर’ से ही देश चलाते रहें। इसमें मौजूद कम्युनिकेशन सिस्टम, कॉन्फ्रेंस रूम और ऑपरेशन सेंटर से अमेरिकी सरकार पूरी तरह संचालित की जा सकती है।

हर घंटे 1.6 लाख डॉलर का खर्च, लेकिन सुरक्षा बेमिसाल

इस विमान को उड़ाने में लगभग 1.6 लाख डॉलर प्रति घंटा खर्च होता है, लेकिन यह खर्च अमेरिका के लिए सुरक्षा की कीमत के बराबर है। इसे ‘Flying Pentagon’ कहा जाता है क्योंकि इसके अंदर एक मिनी पेंटागन की तरह सभी सैन्य फैसले लिए जा सकते हैं।

अंदर की दुनिया: हाई-टेक कमांड सेंटर और क्रू की अलग दुनिया

Boeing 747-200B पर बेस्ड यह विमान किसी लग्जरी जेट से कम नहीं।
इसमें हैं—

  • तीन डेक: कमांड रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, ब्रीफिंग जोन

  • वर्कस्पेस और कम्युनिकेशन सेंटर

  • 18 बंक बेड जहां 112 सदस्यीय क्रू आराम करता है

  • 67 सैटेलाइट एंटीना, जिससे यह दुनिया के किसी भी कोने से जुड़ सकता है

यह प्लेन EMP (Electromagnetic Pulse) से भी सुरक्षित है, जो न्यूक्लियर ब्लास्ट के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नष्ट कर देता है। इसके अंदर न्यूक्लियर ब्लास्ट शील्डिंग और थर्मल प्रोटेक्शन मौजूद है।

क्यों हमेशा उड़ान के लिए तैयार रहता है ‘Doomsday Plane’?

कोल्ड वॉर के दौरान अमेरिका ने “Looking Glass Program” के तहत यह नियम बनाया कि हमेशा कम से कम एक E-4B हवा में रहे। ताकि सोवियत यूनियन के किसी भी न्यूक्लियर अटैक का जवाब तुरंत दिया जा सके।
अब भले ही 24/7 उड़ान नहीं भरती, लेकिन एक विमान हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है — इंजन चालू और मिनटों में टेकऑफ के लिए तैयार।

यह राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं के दौरान भी साथ उड़ता है और “Air Force One When It Counts” कहलाता है। 9/11 हमलों के वक्त तीन E-4B विमानों ने उड़ान भरी थी।

हवा में चलता है राष्ट्रपति का ऑफिस

E-4B नाइटवॉच को “Airborne White House” भी कहा जाता है। इसके अंदर 244 से ज्यादा सदस्यीय ऑपरेशन्स क्रू मौजूद रहता है जिसमें—

  • सिक्योरिटी फोर्सेस

  • फ्लाइट इंजीनियर्स

  • एनालिस्ट्स

  • फ्लाइट अटेंडेंट्स
    शामिल होते हैं।

रेडिट पर यूजर्स ने इसे “सबसे महंगी लेकिन सबसे कीमती एयरक्राफ्ट” बताया है। यह विमान अमेरिका की रेजिलिएंस (Resilience) और संकट के समय भी सरकार चलाने की क्षमता का प्रतीक है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *