
चीन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक लड़की ने अपने बेडरूम को सांपों का अड्डा बना लिया और बिस्तर पर रजाई के नीचे सैकड़ों सांप पाल रखे हैं. जब लड़की ने रजाई हटाई, तो लोग दहशत में चीख उठे. दरअसल, यह लड़की स्नेक फार्मिंग के लिए ऐसा करती थी और वीडियो में वह बड़े आराम से सांपों को हटाकर बिस्तर की सफाई करती दिखी.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के मुताबिक, लड़की अपने बेडरुम को हमेशा लॉक रखती थी. कोई भी बाहरी शख्स अंदर नहीं जा सकता है. इस कमरे में लड़की अपने बिस्तर को रजाई से ढंककर रखती थी. जब लड़की ने कमरा खोला और रजाई हटाई तो लोगों का कलेजा कांप गया. नीचे सैंकड़ों सांप रेंगते नजर आए.
गर्माहट में पल रहे सांप
लड़की ने अपने कमरे को स्नेक फॉर्मिंग के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. ये सांप रजाई की गर्माहट में आराम से रह रहे थे. लोग इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि कोई भी यह कल्पना नहीं कर सकता कि एक बेडरूम में इतने सारे सांप हो सकते हैं. लेकिन लड़की के लिए यह रोज की बात थी.

वह इन सांपों को स्नेक फार्मिंग के लिए पाल रही थी, जो चीन में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. चीन में स्नेक फार्मिंग और अन्य रेंगने वाले जीवों की खेती कोई नई बात नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में सांप, छिपकली और मकड़ियों जैसे विदेशी जीवों को पालने का चलन बढ़ रहा है, जो वैश्विक स्तर पर संकटग्रस्त प्रजातियों की मांग को बढ़ा रहा है. शंघाई में एक रेप्टाइल कैफे में 19 वर्षीय किउ शियुआन जैसी युवतियां सांपों को पालतू जानवर की तरह पालती हैं और उन्हें “प्यारा” मानती है. यह कैफे 50 सांपों और 70 गेकोज (छिपकलियों) का घर है, जहां लोग इन जीवों के साथ समय बिताते है.
तेजी से बढ़ रहा चलन
स्नेक फार्मिंग का यह चलन केवल पालतू जानवरों तक सीमित नहीं है. वियतनाम में डोंग तम स्नेक फार्म की तरह, चीन में भी सांपों को उनके जहर के लिए पाला जाता है, जिसका उपयोग दवाइयों और विषरोधी (एंटीवेनम) बनाने में होता है. डोंग तम फार्म 12 हेक्टेयर में फैला है और वहां सैकड़ों जहरीली प्रजातियों को पाला जाता है. लेकिन इस लड़की का मामला अलग है. उसने अपने बेडरूम को ही स्नेक फार्म बना लिया, जो ना केवल हैरान करने वाला है, बल्कि खतरनाक भी है.
